आवासीय मकान में व्यवसाय पर अलग से टैक्स

मधुपुर: नगर पर्षद सभागार में बुधवार को नप अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. बैठक में नये होल्डिंग टैक्स निर्धारण को लेकर विचार विमर्श की गई. कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर निर्धारण के लिए बैठक आयोजित किया गया है. नगर परिषद क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 7:59 AM
मधुपुर: नगर पर्षद सभागार में बुधवार को नप अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. बैठक में नये होल्डिंग टैक्स निर्धारण को लेकर विचार विमर्श की गई. कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर निर्धारण के लिए बैठक आयोजित किया गया है.

नगर परिषद क्षेत्र में प्रधान सड़क, मुख्य सड़क समेत अन्य जगहों पर बने घर, मकान के लिए सर्वे कर नया होल्डिंग टैक्स निर्धारण किया जायेगा. बैठक में उन्होंने विभिन्न वार्ड पार्षदों से विचार विमर्श करते हुए टैक्स निर्धारण पर सहमति मांगी. उन्होंने बताया कि जिन आवासीय मकान में व्यवसाय किया जाता है. उनसे अलग रूप से टैक्स का निर्धारण किया जायेगा.

जिन्हें इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुए वे नगर पर्षद से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं. टैक्स निर्धारण के लिए मकान मालिक को स्वयं अपने होल्डिंग की जानकारी देनी होगी. इसके लिए कार्यालय में फाॅर्म उपलब्ध है. मौके पर उपाध्यक्ष रूही परवीन, वार्ड पार्षद मलका अंजुम, मंजु देवी, मुस्ताक अहमद, नौशाद आलम, निताई सोरेन, अजीत यादव, रवींद्र पाठक, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version