40 पैक्सों के साथ राइस मिलों का एग्रीमेंट
देवघर. धान अधिप्राप्ति केंद्र समिति की बैठक डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान कुल 40 पैक्सों का विभिन्न राइस मिलों के साथ एग्रीमेंट हुआ. डीसी नेे पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि सही व साफ-सुथरी धान की खरीदारी करें. धान खरीदारी में पूरी पारदर्शिता बरती जाये. पैक्सों में उन किसानों से […]
डीसी नेे पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि सही व साफ-सुथरी धान की खरीदारी करें. धान खरीदारी में पूरी पारदर्शिता बरती जाये. पैक्सों में उन किसानों से धान खरीदना है, जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जिन किसानों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वैसे किसान विहित प्रपत्र में अपना अंकित कर अंचल कार्यालय में जमा कर दें.
पैक्सों में नमी मापक मशीन से धान की नमी जांच करने के बाद ही पूरे मापदंडों के अनुसार धान की खरीदारी करें. किसानों को अधिक से अधिक राहत देेना उद्देश्य है. पैक्सों से राइस मिल धान का उठाव करेंगे. पैक्सों को धान रखने के लिए बोरा उपलब्ध करा दिया जायेगा, उसके बाद जल्द धान क्रय केंद्र चालू कर देना है. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, एसडीओ एसके गुुप्ता, डीएसओ दिलीप कुमार सिंह, डीसीओ सुशील कुमार, नॉयकॉफ संस्था के प्रतिनिधि थे.