300 एकड़ जमीन पर बनेगी आयुध फैक्टरी
देवघर: रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा झारखंड का पहला आयुध फैक्ट्ररी देवघर में खोलने की स्वीकृति देने के बाद शुक्रवार को डिफेंस के अधिकारियों ने जमीन का जायजा लिया. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास के साथ डिफेंस के अधिकारी बीके सिंह व डीसी अरवा राजकमल ने मोहनपुर प्रखंड स्थित रिखिया के समीप […]
देवघर: रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा झारखंड का पहला आयुध फैक्ट्ररी देवघर में खोलने की स्वीकृति देने के बाद शुक्रवार को डिफेंस के अधिकारियों ने जमीन का जायजा लिया. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास के साथ डिफेंस के अधिकारी बीके सिंह व डीसी अरवा राजकमल ने मोहनपुर प्रखंड स्थित रिखिया के समीप नवाबी गांव में जमीन का जायजा लिया. नवाबी गांव समेत तिलैना व बाराकोला मौजा में कुल मिलाकर 300 एकड़ जमीन का चयन किया गया.
इसमें अधिकांश जमीन गोचर व सरकारी है. इस दौरान जमीन का नक्शा देखा गया व टीम के अधिकारी प्रस्तावित आयुध फैक्ट्ररी तक पहुंचने के लिए सुगम मार्ग से भी अवगत हुए. टीम ने उक्त जमीन को आयुुध फैक्ट्ररी के लिए उपयुक्त बताया. डीसी के अनुसार 300 एकड़ गोचर व सरकारी जमीन में काफी कम मात्रा में खेती व परती जमीन का अधिग्रहण होगा, इसमें एक भी परिवार विस्थापित नहीं होंगे. डीसी ने अंचलाधिकारी व अमीन को दो दिनों के अंदर तीनों मौजा मिलकर नये सिरे से नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सीओ मलिंद्र भगत, थाना प्रभारी दीपक कुमार, राकेश रंजन, मुकेश पाठक, सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव, देवता पांडेय, सत्यम सानु आदि थे.
रोजगार का बड़ा अवसर मिलेगा : सांसद सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा किया गया वायदा पूरा होने वाला है. रक्षा मंंत्रालय झारखंड में रामगढ़ कैंट के बाद संताल परगना में एक तकनीकी केंद्र खोलने के लिए तैयार है. आयुध फैक्ट्ररी चालू होने से रोजगार का बड़ा अवसर मिलेगा.