एसडीओ ने अभिलेखागार प्रभारी से मांगा जमीन का दस्तावेज

देवघर: खोरादह मौजा की जमाबंदी नंबर 27/14 अंतर्गत तालाब का जाली कागजात बनाकर घेराबंदी संबंधित शिकायत मामले में एसडीओ जय ज्योति सामंता ने अभिलेखागार प्रभारी व सीओ से पूरा दस्तावेज मांगा है. एसडीओ ने जमीन के मूल खतियान में दर्ज जमीन की प्रकृति, लगान रसीद व उनके मालिक का नाम समेत पूरा रकवा समेत अभिलेखार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 9:52 AM

देवघर: खोरादह मौजा की जमाबंदी नंबर 27/14 अंतर्गत तालाब का जाली कागजात बनाकर घेराबंदी संबंधित शिकायत मामले में एसडीओ जय ज्योति सामंता ने अभिलेखागार प्रभारी व सीओ से पूरा दस्तावेज मांगा है.

एसडीओ ने जमीन के मूल खतियान में दर्ज जमीन की प्रकृति, लगान रसीद व उनके मालिक का नाम समेत पूरा रकवा समेत अभिलेखार से मूल दस्तावेज मांगा है.

मूल दस्तावेज से जमीन की प्रकृति का खुलासा होगा. इसके बाद यह जांच रिपोर्ट एसडीओ द्वारा नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेजी जायेगी. दरअसल स्थानीय ग्रामीणों ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि खोरादह मौजा के जमाबंदी नंबर 27/14 के दाग नंबर 260, 264, 265, 270 की जमीन भू-माफिया द्वारा जाली कागजात बनाकर चाहरदीवारी कर लिया गया है. इस जमीन पर तालाब निर्मित है.

ग्रामीणों के अनुसार जमाबंदी नंबर 27/14 का दाग नंबर 261 की जमीन सर्वे सेटलमेंट में लंबोदर आचार्य के नाम से दर्ज है. लेकिन लंबोदर आचार्य का 50-60 वर्षो से कोई अता-पता नहीं है. अब तालाब को भरकर चाहरदीवारी बनायी जा रही है. नगर विकास के प्रधान सचिव के निर्देश पर ही एसडीओ स्वयं इसकी भौतिक जांच में मंगलवार को खोरादह पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version