लोगों को आकर्षित कर रही आर्ट गैलरी की पेंटिंग

पसंद आ रही सुनील अग्रवाल की पेंटिंग देवघर : पुस्तक मेले की आर्ट गैलरी में सुनील अग्रवाल की आकर्षक पेंटिंग व कलाकृति प्रदर्शित की गयी है. तकरीबन 11 पेंटिंग्स श्री अग्रवाल की प्रदर्शित है. जो लोग भी पुस्तक मेले में आ रहे हैं एक बार जरूर आर्ट गैलरी की ओर रूख कर रहे हैं. और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 8:34 AM
पसंद आ रही सुनील अग्रवाल की पेंटिंग
देवघर : पुस्तक मेले की आर्ट गैलरी में सुनील अग्रवाल की आकर्षक पेंटिंग व कलाकृति प्रदर्शित की गयी है. तकरीबन 11 पेंटिंग्स श्री अग्रवाल की प्रदर्शित है. जो लोग भी पुस्तक मेले में आ रहे हैं एक बार जरूर आर्ट गैलरी की ओर रूख कर रहे हैं. और आर्ट गैलरी की पेंटिंग व कलाकृति को देख प्रशंसा कर रहे हैं. श्री अग्रवाल बिलासी के रहने वाले हैं. उन्हें झारखंड सरकार ने सांस्कृतिक सम्मान, बंग्य संगीत परिषद हावड़ा ने अंकन अवार्ड 1999 और फाइन आर्ट के लिए ओम सत्यम इंस्टीट्यूट अॉफ फिल्म एंड ड्रामा एंड फाइन आर्ट(इंडिया) ने सम्मानित किया है. उन्होंने झारखंड और दूसरे राज्यों में आयोजित कई बड़ी प्रदर्शनी में भी हिस्सा लिया है. वे 20 साल से इस कला के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
विशिष्टता : मूर्ति कला, लकड़ी की कलाकृति, रॉट मूर्तिकला, जंक आर्ट, बांस की कलाकृति, वुड क्राफ्ट, पेपर क्राफ्ट, वाटर पेंटिंग, अक्राइलिक पेंटिंग, पोट्रेट, ड्रिफ्टवुड कला व ड्राइफ्लॉवर्स.

Next Article

Exit mobile version