पेयजल व स्वच्छता विभाग समन्वय समिति की बैठक फिर आंदाेलन की तैयारी

मधुपुर: पेयजल व स्वच्छता विभाग कार्यालय परिसर में सोमवार को झारखंड राज्य पेयजल व स्वच्छता विभाग कर्मचारी संघ समन्यय समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रायजी सिंह की अध्यक्षता में हुई. समिति के महामंत्री नवीन चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष मांगो लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद सरकार से वार्ता भी हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 8:28 AM

मधुपुर: पेयजल व स्वच्छता विभाग कार्यालय परिसर में सोमवार को झारखंड राज्य पेयजल व स्वच्छता विभाग कर्मचारी संघ समन्यय समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रायजी सिंह की अध्यक्षता में हुई. समिति के महामंत्री नवीन चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष मांगो लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद सरकार से वार्ता भी हुई. जिसमें मुख्यमंत्री ने विभाग के सभी कर्मियों के बकाया वेतन समेत सभी मामलों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. बावजुद इसके अब तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है.

कहा कि सातवां वेतन पुर्ननिरीक्षण में भी सरकार टालमटोल का रवैया अपनाये हुए है. लेकिन संघ इन सभी का ध्यान रखे हुए हैं.

कहा कि जरूरत पड़ी तो संघ पुन: आंदोलन करेगा. मौके पर संघ के जिला मंत्री कुलदीप ठाकुर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह समेत सुनील गुप्ता, मोहन सिंह, शिव शंकर सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version