पूर्व सैनिक स्टेशन पर गोली चला कर दे रहा था दोस्तों को सलामी, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

देवघर : झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर नशे की हालत में अपने दोस्तों की विदाई में गोलियों की सलामी देने के मामले में जीआरपी ने एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है. वह पूर्व सैनिक बिना टिकट ही ट्रेन में सफर करने के लिए सवार हो गया था. ट्रेन में सवार होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 2:57 PM

देवघर : झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर नशे की हालत में अपने दोस्तों की विदाई में गोलियों की सलामी देने के मामले में जीआरपी ने एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है. वह पूर्व सैनिक बिना टिकट ही ट्रेन में सफर करने के लिए सवार हो गया था. ट्रेन में सवार होने के बाद ही उसने फायरिंग कर दोस्तों को विदा किया. फायरिंग की इस घटना के बाद स्टेशन पर भाग-दौड़ और अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. जसीडीह स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ इस पूर्व सैनिक की पहचान आरके सिंह के रूप में की गयी है. वह भभुआ जाने को ट्रेन में चढ़ा था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व सैनिक आरके सिंह जसीडीह से भभुआ जाने के लिए झाझा सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन की एस 7 बोगी के बर्थ संख्या 57 पर बैठा था. वह बिना टिकट के ही ट्रेन में सवार हो गया था. यह ट्रेन जैसे ही जसीडीह स्टेशन से खुली, उसने दो राउंड गोली चलायी. नशे में धुत्त इस पूर्व सैनिक ने अपने दोस्तों को दो राउंड गोली चलाकर उनकी विदाई में सलामी दिया. इस घटना के बाद ट्रेन की उस बोगी में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना की जानकारी झाझा रेल पुलिस को दी गयी. आरपीएफ ने उसे कब्जे में लेकर जीआरपी को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version