बायपास रोड के भूमि अधिग्रहण का तैयार करें प्रस्ताव : मुख्य सचिव

देवघर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देवघर बायपास रोड के भूमि अधिग्रहण संबंधित कार्यों की समीक्षा की. पूर्व से स्वीकृत देवघर बायपास में कुल 56 मौजा की जमीन का अधिग्रहण होना है, इसमें वन विभाग की जमीन भी दायरे में आ रही है. मुख्य सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 8:16 AM
देवघर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देवघर बायपास रोड के भूमि अधिग्रहण संबंधित कार्यों की समीक्षा की. पूर्व से स्वीकृत देवघर बायपास में कुल 56 मौजा की जमीन का अधिग्रहण होना है, इसमें वन विभाग की जमीन भी दायरे में आ रही है. मुख्य सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव तेजी से तैयार करने का निर्देश दिया.

साथ ही वन भूमि संबंधित प्रस्ताव भी तैयार कर जल्द फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए मुख्यालय भेजने को कहा गया. प्रस्ताव भेजने के बाद भूमि अधिग्रहण कार्य चालू होगा. देवघर बायपास रोड दर्दमारा से शुरू होकर रिखिया, मोहनपुर, हिंडलोवरण, कुंडा, कटिया के समीप होते हुए रोहिणी, कोयरीडीह व मानिकपुर तक जायेगी. देवीपुर में एम्स निर्माण के प्रस्ताव को देखते हुए बायपास रोड काे महत्वपूर्ण माना गया है.

मुख्य सचिव ने डीसी को सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर तेजी से बायपास के लिए भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीसी अरवा राजकमल, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एके साहा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version