अलग-अलग दुकानों से हजारों की चोरी
देवघर: नगर थानांतर्गत पुरनदाहा मुहल्ले के दो दुकानों का सोमवार रात में वेंटीलेटर तोड़ कर चोरों द्वारा हजारों के सामान की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में गुलाबबाग पुरनदाहा निवासी कमलेश्वरी महतो के घर में चला रहे किराना दुकानदार मुन्नू वर्णवाल व मो कमालुद्दीन ने अलग-अलग प्राथमिकी अज्ञात चोरों के […]
देवघर: नगर थानांतर्गत पुरनदाहा मुहल्ले के दो दुकानों का सोमवार रात में वेंटीलेटर तोड़ कर चोरों द्वारा हजारों के सामान की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है.
इस संबंध में गुलाबबाग पुरनदाहा निवासी कमलेश्वरी महतो के घर में चला रहे किराना दुकानदार मुन्नू वर्णवाल व मो कमालुद्दीन ने अलग-अलग प्राथमिकी अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में दर्ज करायी है. जिक्र है कि वेंटिलेटर तोड़ कर चोरों ने मुन्नू के दुकान से नगदी सात रुपया सहित चॉकलेट, डियो, आइसक्रीम, बॉडी लोशन, सर्फ, बेसन, मशाला, काजू-किशमिस, बिस्कूट, पाउडर दूध की चोरी कर ली. सुबह करीब साढ़े सात बजे वह दुकान खोल कर अंदर गया, तब घटना की जानकारी हुई. उसके अनुसार चोरी गयी सामान की कुल कीमत करीब 36 हजार रुपये बतायी गयी है.
दूसरी घटना में चोरों ने कमालुद्दीन की दुकान से नगदी 750 रुपया सहित चॉकलेट आदि अन्य सामानों की चोरी कर ली है. उसके अनुसार चोरी गयी समान की कुल कीमत 3350 रुपये बतायी गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 711/16 व 712/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस दोनों मामलों का जायजा लेने घटनास्थल भी गयी थी.