सारठ. केचुवाबांक पंचायत के ढोडोडुमर गांव में मुकेश यादव का डोभा निर्माण (योजना संख्या -40/2016-17) बंद करा दिया गया है. रोजगार सेवक ने योजना बंद करने की वजह बीडीओ के निर्देश को बताया. निर्माण कार्य बंद होने से मजदूरों को मजदूरी मिलने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मजदूरी नहीं मिलने के कारण मजदूर अब मजदूर लाभुक के घर का चक्कर लगा रहे हैं.
इस योजना की प्राक्कलित चार लाख 26 हजार 297 रुपया है. मजदूर जोधन महतो, पप्पू महतो, जहांगीर मिर्जा, रावण प्रसाद यादव, प्रकाश कुमार पोद्दार, नरगिस बीबी, शंभू बीबी, आनंद राना, नुरूल्ला खान ने बताया कि तीन सप्ताह तक योजना में कार्य किये हैं, लेकिन अचानक बंद कर दिया गया. लाभुक मुकेश यादव ने कहा कि रोजगार सेवक ने कहा कि बीडीओ ने काम बंद करने को कहा है. साथ ही रोजगार सेवक ने मास्टर रोल को डिलिट भी कर दिया. अब मजदूर मजदूरी के लिए रोज-रोज उनके घरों का चक्कर लगा रहे हैं.
कहते हैं मुखिया
केचुवाबांक पंचायत की मुखिया अब्दुल मियां ने कहा कि बीडीओ के निर्देश पर काम बंद कराया गया है. जबकि मजदूरों द्वारा काफी काम कर दिया गया है. मजदूरी भुगतान कैसे होगा.
बीडीओ निशा कुमारी सिंह: डोभा 100/100 की जगह अब 40/50 आकार का होगा.