समस्याओं के समाधान के लिए लगायी गुहार

देवघर . झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले देवघर के शिक्षकों ने लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए उपायुक्त देवघर से गुहार लगायी है. मांग पत्र के माध्यम से कहा गया है कि शिक्षकों की प्रोन्नति प्रारंभिक शिक्षकों के ग्रेड-2 से ग्रेड-8 तक प्रोन्नति लंबित है. सभी ग्रेडों पर प्रोन्नति की कार्रवाई विभागीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:01 AM
देवघर . झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले देवघर के शिक्षकों ने लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए उपायुक्त देवघर से गुहार लगायी है. मांग पत्र के माध्यम से कहा गया है कि शिक्षकों की प्रोन्नति प्रारंभिक शिक्षकों के ग्रेड-2 से ग्रेड-8 तक प्रोन्नति लंबित है. सभी ग्रेडों पर प्रोन्नति की कार्रवाई विभागीय निर्देशानुसार पूरी की जाये. तत्काल ग्रेड-2, ग्रेड-5, ग्रेड-8 जो कालबद्ध प्रोन्नति है. उसे तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक को चालू करने का निर्देश दिया जाये.

उच्चतर योग्यता के आधार पर विभागीय निर्देशानुसार अहर्ताधारी शिक्षकों का वेतन निर्धारण करा कर उनके बकाये राशि का भुगतान सुनिश्चित कराया जाये. शिक्षकों का स्थानांतरण असाध्य रोग से ग्रसित, आवागमन की असुविधा, असुरक्षित परिवेश में कार्य करने में असुविधा से ग्रस्त शिक्षकों का उनके अधीक्षा के आधार पर अविलंब स्थानांतरण किया जाये.

जिले के देवघर, सारवां, मोहनपुर, मधुपुर, मारगोमुंडा, पालोजोरी, करौं व सारठ प्रखंडों में विभागीय निर्देशानुसार निकासी एवं व्ययन कार्य के लिए मध्य विद्यालय को चिह्नित कर वहां निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के कार्य करने के लिए प्रधानाध्यापक को प्राधिकृत किया गया है. परंतु देवीपुर एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड के लिए निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को चिह्नित नहीं किया गया है. इनवनियुक्त शिक्षकों को सितंबर महीने का वेतन का भुगतान किया गया है. इन्हें जनवरी से अगस्त 2016 तक के बकाये वेतन का भुगतान किया जाये.

Next Article

Exit mobile version