खनन विभाग की रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

देवघर:बुधवार देर रात में सर्कुलर रोड पर सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चला कर पकड़े गये ट्रकों के मामले में अब तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका है. शुक्रवार को दिनभर नगर थाना गश्तीदल सहित टाइगर-बीटा व सीसीआर पुलिस ट्रकों की निगरानी में परेशान रही. देर शाम तक सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 8:07 AM
देवघर:बुधवार देर रात में सर्कुलर रोड पर सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चला कर पकड़े गये ट्रकों के मामले में अब तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका है. शुक्रवार को दिनभर नगर थाना गश्तीदल सहित टाइगर-बीटा व सीसीआर पुलिस ट्रकों की निगरानी में परेशान रही.

देर शाम तक सड़क किनारे लगी ट्रकों को देवघर कॉलेज परिसर के अंदर रखवाने में ही पुलिस परेशान थी. पूरे मामले में खनन पदाधिकारी के रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. पकड़े गये तीन ट्रकों के कागजात सही होने पर फाइन वसूली कर छोड़ दिया गया था, किंतु जब्त 36 ट्रकों के मामले में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका है. पूरे मामले में पुलिस को खनन विभाग की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है.

पुलिस की मानें तो खनन विभाग से रिपोर्ट मिलने पर ही स्पष्ट हो सकेगा कि ट्रकों से फाइन वसूली करना है या प्राथमिकी? जानकारी हो कि बुधवार देर रात में सीसीआर डीएसपी ने गुप्त सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर करीब 40 गिट्टी लोड ट्रकों को पकड़ा था. डीएसपी के अनुसार सूचना मिली थी कि बिना चालान के ट्रकों पर ओवरलोड गिट्टी दुमका की तरफ से देवघर होकर बिहार ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया था.

Next Article

Exit mobile version