सीओ ने एनओसी नहीं देने की भेजी थी रिपोर्ट

देवघर: झौंसागढ़ी मौजा के रघुनाथ रोड स्थित वैदिकालय की जमीन पर निर्माण कार्य एसडीओ जय ज्योति सामंता के निर्देश पर पुलिस ने रोक दिया है. लेकिन इसी जमीन के मामले में दो वर्ष पूर्व देवघर अंचल के वर्तमान सीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने डीसी को एनओसी नहीं जारी करने की रिपोर्ट भेजी थी. सीओ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 9:22 AM

देवघर: झौंसागढ़ी मौजा के रघुनाथ रोड स्थित वैदिकालय की जमीन पर निर्माण कार्य एसडीओ जय ज्योति सामंता के निर्देश पर पुलिस ने रोक दिया है. लेकिन इसी जमीन के मामले में दो वर्ष पूर्व देवघर अंचल के वर्तमान सीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने डीसी को एनओसी नहीं जारी करने की रिपोर्ट भेजी थी.

सीओ के अनुसार वैदिकालय की जमीन के कुछ भाग पर धर्मशाला मौजूद है व वर्षो पहले वैदिकालय शिक्षण कार्यो में उपयोग में आया है. इसलिए इस जमीन की एनओसी जारी नहीं की जा सकती. सीओ की इस रिपोर्ट के बाद वैदिकालय की एनओसी जारी नहीं हुई. उक्त समय जमीन की रजिस्ट्री रुक गयी थी. हालांकि अब एनओसी की प्रक्रिया ही हटा दी गयी है.

मालूम हो कि रघुनाथ रोड निवासी नित्य नारायण झा ने एसडीओ को आवेदन देकर शिकायत की थी कि वैदिकालय में प्लॉट नंबर एक के 2.15 धुर जमीन पर मकान व धर्मशाला है. प्लॉट नंबर एक में स्वामी बालानंद जी धर्मशाला में रहने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कुआं भी बनवाये थे. लेकिन दबंगों द्वारा धर्मशाला को तोड़ा जा रहा है व जमीन पर घेराबंदी की जा रही है.

‘ वैदिकालय की जमीन के मामले में पूर्व ही एनओसी जारी नहीं करने की रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी गयी थी. चूंकि जांच में वैदिकालय की जमीन पर वर्षो पहले शिक्षण कार्य में उपयोग में लाये जाने के मामला सामना आया था. पुन: इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जायेगा’

– धीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ, देवघर

Next Article

Exit mobile version