आग से तीन घर जले
मधुपुर : थाना क्षेत्र के दार्वे पंचायत के जोगीडीह गांव में बीते रात घर में आग लगने से हजारो की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस्माइल मियां के रसोई घर में अचानक आग लग गयी. आग की जानकारी जब तक उन्हें हुआ. तब तक उनके घर से […]
मधुपुर : थाना क्षेत्र के दार्वे पंचायत के जोगीडीह गांव में बीते रात घर में आग लगने से हजारो की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस्माइल मियां के रसोई घर में अचानक आग लग गयी. आग की जानकारी जब तक उन्हें हुआ. तब तक उनके घर से सटे उनका भाई कमरूद्वीन मियां व नसरूद्वीन मियां के घर को भी आग अपने चपेट में ले लिया था.
उक्त तीनो घरो में आग लगने से तकरीबन डेढ लाख की संपत्ति की क्षति बतायी जाती है. घटना की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशामन टीम को दिया. टीम के द्वारा आग पर काबु पाया गया. इसके पूर्व ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया. मौके पर पंचायत के मुखिया नुरजहां बीबी पहुंच कर पीडि़त परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वसन दिया.