स्वाइप मशीन को बनाया ठगी का नया जरिया
लाखों के सामान खरीद कर बेचते हैं कम दाम पर मधुपुर : टबंदी के बाद साइबर अपराधियों के लिए स्वाइप मशीन खरीदारी का एक बड़ा साधन बन गया है. नोटबंदी की घोषणा के बाद एटीएम व बैंकों में पैसा निकासी पर नियंत्रण लगाने के बाद साइबर अपराधियों में खलबली मची हुई थी. लेकिन अब आसपास […]
लाखों के सामान खरीद कर बेचते हैं कम दाम पर
मधुपुर : टबंदी के बाद साइबर अपराधियों के लिए स्वाइप मशीन खरीदारी का एक बड़ा साधन बन गया है. नोटबंदी की घोषणा के बाद एटीएम व बैंकों में पैसा निकासी पर नियंत्रण लगाने के बाद साइबर अपराधियों में खलबली मची हुई थी.
लेकिन अब आसपास के साइबर अपराधियों ने पैसा निकासी का नया जरिया स्वाइप कार्ड व मशीन को बनाया है. साइबर अपराधी स्वाइप कार्ड के जरिये इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य महंगे सामानों की खरीदारी कर आसपास के इलाके में कम दाम में बेच कर पैसा बना रहे हैं. जिन दुकानों में स्वाइप मशीन लगी है वहां की बिक्री अचानक बढ़ गयी है. कुछ दिनों पहले साइबर ठगी के आरोपितों द्वारा मधुपुर से खरीदारी कर जामताड़ा ले जाने के क्रम में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस के भी होश उड़ गये. साथ ही साइबर अपराधियों के इस नयी तरकीब का भी खुलासा हो गया. जानकारी के अनुसार, दुकानों में सामान की जगह अपराधियों को सीधे पैसे भी दिये जा रहे हैं. इसके बदले दुकानदार अधिक कमीशन काट रहे हैं.
कहते है एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि साइबर अपराधी व उन्हें सहयोग देने वालों पर पुलिस की निगाह है. जो भी दुकानदार अपराधियों को सहयोग दे रहे हैं. उन्हें जांच में दोषी पाये जाने के बाद बक्शा नहीं जायेगा.
ठंड में भी एसी व फ्रिज की बिक्री बढ़ी
ठंड के मौसम में अचानक फ्रिज व एसी आदि की बिक्री कई गुणा बढ गयी है. प्रत्येक दिन दर्जनों फ्रिज व एसी की बिक्री हो रही है. साइबर अपराधी शहर के राजबाडी रोड, थाना रोड, नगरपालिका रोड, हाजी गली, योगेश बाबू लेन, कुंडु बंगला रोड आदि जगहो के एक दर्जन इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, मोबाइल, बाइक आदि दुकानों से जमकर खरीदारी कर रहे हैं. नोटबंदी के बाद स्वाइप के जरिये की गयी खरीदारी का बैंक डिटेल्स मंगा कर पुलिसिया जांच में बड़ा खुलासा हो सकता है.
हालांकि अपराधी मोबाइल की खरीदारी करने से बच रहे है. क्योंकि इसमें इएमआई नंबर जरिये पकड़े जाने की संभावना अधिक रहती है. पिछले दिनो करमाटांड़ व जामताड़ा में साइबर अपराधियों से पकडे फ्रिज आदि सामानो की खरीदारी की बात मधुपुर में किये जाने की बात सामने आ चुकी है.