कुंडा थाना से जब्त स्कूटी ले भागा सदर अस्पताल से पकड़ाया आरोपित
दुर्घटना के बाद पुलिस ने स्कूटी जब्त कर लाया था थाना, दूसरी चाबी से स्टार्ट कर निकाला देवघर : पहली जनवरी की देर शाम में कुंडा थाना से ही कुछ युवकों द्वारा दूसरी चाबी के सहारे एक दुर्घटना में जब्त की गयी स्कूटी निकाल कर भाग जाने का मामला सामने आया है. हालांकि महज घंटे […]
दुर्घटना के बाद पुलिस ने स्कूटी जब्त कर लाया था थाना, दूसरी चाबी से स्टार्ट कर निकाला
देवघर : पहली जनवरी की देर शाम में कुंडा थाना से ही कुछ युवकों द्वारा दूसरी चाबी के सहारे एक दुर्घटना में जब्त की गयी स्कूटी निकाल कर भाग जाने का मामला सामने आया है. हालांकि महज घंटे भर के अंदर ही पुलिस ने जब्त स्कूटी (जेएच 15 एन 2082) को थाने से भगाने में सहयोग करने वाले एक युवक को पकड़ लिया.
स्कूटी को वापस थाना मंगाने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ बताने से पीछे हट रही है. पूछे जाने कुंडा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सूत्रों की मानें तो पिकनिक मना कर वापस लौट रहा एक युवक कुंडा थानांतर्गत तपोवन रोड में इस स्कूटी से खुद दुर्घटनाग्रस्त होकर झाड़ी में गिरा पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना में उक्त युवक का पैर क्रैक कर गया था. वह नशे में था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया और दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूटी को जब्त कर थाना लाया.
गश्तीदल की पुलिस घायल युवक की मोबाइल व स्कूटी की चाबी जमा करने थाने के अंदर मुंशी के पास गये ही थे कि जब्त स्कूटी के दावेदार तीन-चार युवक एक वेगन-आर कार से थाना पहुंचे. पुलिसकर्मियों के थाना के अंदर रहने के वजह से मौका पाकर उनलोगों ने उक्त स्कूटी को थाना से ठेल कर निकाल लिया और दूसरी चाबी से स्टार्ट कर भाग निकले. स्कूटी लेकर उनलोगों के भागने के बाद पुलिस को मामले की भनक लगी. इसके बाद कुंडा पुलिस उनलोगों की खोज में सदर अस्पताल पहुंची. अस्पताल परिसर में उक्त वेगन-आर कार से एक युवक को कुंडा पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान कुंडा पुलिस उसकी कार को भी अस्पताल से जब्त कर थाना ले गयी है. उक्त कार में दो शराब की बोतल व गैस सिलेंडर आदि भी रखा हुआ था.