नि:शक्त छात्राओं को नहीं मिल रहा छात्रवृत्ति का लाभ

देवघर :" राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत इन्क्लुसिव एजुकेशन ऑफ द डिजाइबल एट सेकेण्डरी स्टेज (आइइडीएसएस) यानि माध्यमिक स्तर पर नि:शक्त छात्राओं के लिए समावेशी शिक्षा का प्रावधान है. चिल्ड्रेन विद् स्पेशल नीड्स (सीडब्ल्यूएसएन) यानि विशेष आवश्यकता वाले छात्राओं को छात्रवृति की राशि बैंक खाता के माध्यम से देना सुनिश्चित किया गया है. लेकिन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 8:40 AM
देवघर :" राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत इन्क्लुसिव एजुकेशन ऑफ द डिजाइबल एट सेकेण्डरी स्टेज (आइइडीएसएस) यानि माध्यमिक स्तर पर नि:शक्त छात्राओं के लिए समावेशी शिक्षा का प्रावधान है. चिल्ड्रेन विद् स्पेशल नीड्स (सीडब्ल्यूएसएन) यानि विशेष आवश्यकता वाले छात्राओं को छात्रवृति की राशि बैंक खाता के माध्यम से देना सुनिश्चित किया गया है.

लेकिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर द्वारा छात्राओं की सूची मांगें जाने के बाद भी अबतक राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, उत्क्रमित हाइस्कूल सहित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं वार्डन से उपलब्ध नहीं कराया गया है. नतीजा अबतक नि:शक्त छात्राओं को योजना का लाभ नहीं मिला है.

जिला कार्यालय द्वारा निर्धारित अद्यतन सूची के माध्यम से छात्राओं के नाम सहित पिता का नाम, मां का नाम, नि:शक्तता का प्रकार, नि:शक्तता का प्रतिशत, नि:शक्तता का प्रमाण पत्र, बैंक खाता संख्या, आधार संख्या, आधार कार्ड का बैंक एकाउंट के साथ सीडिंग, मोबाइल नंबर, पता, जन्मतिथि आदि की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version