50 हजार से अधिक भक्तों ने किया जलार्पण

देवघर: नववर्ष की पहली सोमवारी पर बाबा मंदिर में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ रही. सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए मानसरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज से कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराने की व्यवस्था जारी रही. बाबा का पट बंद होने तक करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 8:40 AM

देवघर: नववर्ष की पहली सोमवारी पर बाबा मंदिर में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ रही. सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए मानसरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज से कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराने की व्यवस्था जारी रही. बाबा का पट बंद होने तक करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. वहीं नववर्ष की पहले सोमवारी पर कई वीआइपी भी बाबा दरबार पहुंचे. इसमें मुख्य रुप से कांग्रेस के नेता ददई दुबे, बोकारो एएसपी संजय कुमार, पटना एसएसपी मनु महाराज के पारिवारिक सदस्य सहित अन्य मंदिर पहुंच कर बाबा पर जलार्पण किये.

नये साल में शीघ्र दर्शनम से 17 लाख से अधिक की आय
नये साल में शीघ्र दर्शनम पास की बिक्री से बाबा मंदिर को लाखों की आय हुई है. नव वर्ष पर कुल 3578 पास बेचकर प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये के हिसाब से 17.89 लाख रुपये जमा कियेे गये.

वहीं दान काउंटर से लेकर चढ़ावे की राशि को जोड़ दें तो बाबा की आय साल के पहले दिन 25 लाख के पार हो गयी. वहीं नव वर्ष की पहली सोमवारी पर शीघ्र दर्शनम पास के शुल्क को पुन: घटा कर 250 रुपये कर दिया गया. जो कि आम दिनों में भी लागू रहता है.

Next Article

Exit mobile version