पशु शेड योजना में अवैध वसूली की उच्चस्तरीय जांच जरूरी : उपाध्यक्ष

देवघर : प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में कमिश्नखोरी पर पंसस का विरोध तूल पकड़ रहा है. 20 सूत्री के प्रखंड के उपाध्यक्ष पप्पू राव ने कहा कि मनरेगा के पशु शेड निर्माण योजना की स्वीकृति के नाम पर तीन हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप गंभीर मामला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 8:40 AM
देवघर : प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में कमिश्नखोरी पर पंसस का विरोध तूल पकड़ रहा है. 20 सूत्री के प्रखंड के उपाध्यक्ष पप्पू राव ने कहा कि मनरेगा के पशु शेड निर्माण योजना की स्वीकृति के नाम पर तीन हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप गंभीर मामला है. इसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है.

चूंकि पूर्व में भी मोहनपुर में मनरेगा से डोभा निर्माण पर सवाल खड़ा हो चुका था. अब बीचगढ़ा समेत कई पंचायताें में पशु शेड की योजना में वसूली की बातें मनरेगा की पारदर्शिता पर सवाल खड़ी कर रही है.

श्री राव ने कहा कि इस मामले की जिलास्तरयी जांच कराने के लिए जिला 20 सूत्री की बैठक में मुद्दा को रखा जायेगा व 20 जिला उपाध्यक्ष को शिकायत से अवगत कराया जायेगा. प्रखंडस्तर के पदाधिकारी से जांच निष्पक्ष नहीं हो सकता. इधर पंचायत समिति की बैठक में भ्रष्टाचार के कई मुद्दे उठाने वाले पंसस का मान-मन्नौवल का दौर दिनभर मोहनपुर प्रखंड सभागार में चलता रहा.

Next Article

Exit mobile version