तीन साल में भी नहीं बना डिंडाकोली-बेलकियारी पथ
करौं: गांवों को सड़कों से जोड़ने की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का देवघर जिला में खस्ताहाल है. सड़क बनाने की जिम्मेवारी लेकर भी एजेंसी व संवेदक जवाबदेही नहीं निभा पायी. सड़क की दुर्दशा ही योजना की दुर्दशा बयां करने के लिए काफी है. तय समय सीमा में भी सड़क निर्माण कार्य वर्ष पूरा करना था. […]
करौं: गांवों को सड़कों से जोड़ने की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का देवघर जिला में खस्ताहाल है. सड़क बनाने की जिम्मेवारी लेकर भी एजेंसी व संवेदक जवाबदेही नहीं निभा पायी. सड़क की दुर्दशा ही योजना की दुर्दशा बयां करने के लिए काफी है.
तय समय सीमा में भी सड़क निर्माण कार्य वर्ष पूरा करना था. डिंडाकोली से बेलकियारी तक 3.400 किलोमीटर में 165.44 लाख की लागत से सड़क बननी थी. लेकिन निर्माण कार्य करा रही एजेंसी एनपीसीसी लिमिटेड द्वारा निर्धारित अवधि के तीन साल बीतने के बाद भी काम पूरा नहीं किया. चार महीना पहले संवेदक द्वारा सड़क में पत्थर व मिट्टी डाल कर काम की शुरूआत की गई थी और एक महीने बाद ही काम अधूरा छोड़ दिया गया. सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दो माह पूर्व बेलकियारी पुल का शिलान्यास में सड़क निर्माण नहीं करने की ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद द्वारा विभागीय पदाधिकरियों पर नाराजगी भी जतायी गयी थी. सांसद ने एफआइआर कराने का भी निर्देश दिया था. लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी.