जदयू ने नोटबंदी का समर्थन नहीं, स्वागत किया : श्रवण
देवघर: जदयू सकारात्मक राजनीति करती है. वह जनता के हित के लिए सोचती है. नोटबंदी सही निर्णय व सही कदम है. पार्टी ने इसका स्वागत किया है, इसका समर्थन नहीं किया है. उक्त बातें बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सह झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार ने कही. मंगलवार को देवघर पहुंचे श्री कुमार ने जदयू के […]
इससे जनता की परेशानी बढ़ गयी. उसे लाभ के बदले हानि हो गयी. प्रधानमंत्री ने जनता से 50 दिनों का समय मांगा था. जदयू जल्द ही समीक्षा करेगी. बिहार में महागंठबंधन पहाड़ की तरह मजबूत है. उसे कोई हिला नहीं सकती है. देवघर जिल में पार्टी के कुछ नेताओं के जिला अध्यक्ष के विरोध पर कहा कि यह परिवार का आपसी मामला है.
कोई समस्या है तो दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में अंतर साफ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर दिखावा का विरोध कर रही है. इसके बहाने सत्ता में अधिक भागीदारी मांग रही है. अगर सही में विरोध है तो सत्ता से हट कर सड़क पर आना चाहिए. इससे पहले वे जिला अध्यक्ष सतीश दास, प्रदेश महामंत्री त्रिवेणी वर्मा, जन्मजय पांडेय, कल्याण बिहारी, जिला प्रवक्ता जय प्रकाश वर्णवाल, सुमन पंडित, केदार राउत, गंगा प्रसाद राउत, सूर्य शेखर प्रसाद सिंह, विनोद शंकर व्यास, गोविंद दास, रोहित झा, कुर्बान अंसारी, राम प्रकाश मंडल, बीडी देव, विकास झा, सुरेश्वर प्रसाद सिंह बेनो माधव झा, राजा झा आदि के साथ स्व कृष्णानंद झा के आवास पर गये तथा उनके परिजनों से मिल कर सांत्वना दी.