देवघर की नैरुती वत्स ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
देवघर: जसीडीह संत फ्रांसिस की छात्रा नैरुती वत्स ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महाराष्ट्र के बरामती पूना में आयोजित 24वां नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस में देश भर के 29 प्रांतों के अलावा यूएइ, कतर, वियतनाम, बहरीन, चीन, कनाडा, केन्या आदि 10 विभिन्न देशों […]
देवघर: जसीडीह संत फ्रांसिस की छात्रा नैरुती वत्स ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महाराष्ट्र के बरामती पूना में आयोजित 24वां नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस में देश भर के 29 प्रांतों के अलावा यूएइ, कतर, वियतनाम, बहरीन, चीन, कनाडा, केन्या आदि 10 विभिन्न देशों के प्रतिभागियाें के बीच उसके मॉडल का चयन किया गया है.
काफी कम लागत पर वर्षा जल संरक्षण का मॉडल प्रस्तुत कर नैरुती ने निर्णायकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उनके प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है. नैरुती वत्स ने बताया कि वह पिछले आठ महीने से प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नाना सर्वेश्वर दत्त द्वारी, नानी मंजूला देवी, मां श्वेता देवी, कृषि विज्ञान केंद्र जसीडीह, जिला कृषि कार्यालय देवघर, रचना एनजीओ, प्रभात कुमार मिश्र, उमा शंकर राउव उर्फ उरेंदु को दिया है. नैरुती ने 16 नवंबर को गीता देवी डीएवी में जिला स्तरीय, 26 नवंबर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की थी. इसी के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में किया गया था.
