Advertisement
नशामुक्त मनाया जाएगा सोहराय: देशमांझी
चितरा : कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित सिदो गिरफ्तारी स्थल मानपुर में आदिवासी व गैरआदिवासियोें द्वारा सोहराय शुभारंभ समारोह का आयोजन ढोल नगाड़े के साथ किया गया. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उदेर मुर्मू देशमांझी समेत अन्य ने समारोह का उदघाटन किया. देशमांझी ने कहा कि आदिवासी समाज शराब व हंड़िया के कारण लुप्त हो रहे […]
चितरा : कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित सिदो गिरफ्तारी स्थल मानपुर में आदिवासी व गैरआदिवासियोें द्वारा सोहराय शुभारंभ समारोह का आयोजन ढोल नगाड़े के साथ किया गया. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उदेर मुर्मू देशमांझी समेत अन्य ने समारोह का उदघाटन किया. देशमांझी ने कहा कि आदिवासी समाज शराब व हंड़िया के कारण लुप्त हो रहे हैं. आदिवासी समाज की रक्षा के लिए नशा मुक्त समाज का निर्माण करना बहुत जरूरी है. सोहराय पर्व आदिवासियों का पारंपरिक पर्व है. इस पर्व में गाय व पूर्वजों की पूजा की जाती है.
सोहराय पर्व के दौरान लोक नृत्य का भी आयोजन किया जाता है. इस मौके पर कसरायडीह मुखिया देवेंद्र मुर्मू, रतन लाल मरांडी, अमीन बास्की, बाबूसर किस्कू, चुर्नू मुर्मू मंदाडि़या, दर्शन मुर्मू मांझी बाबा, भवेश हेम्ब्रम, मुन्ना मुर्मू, मिलन मुर्मू, सकोदी मुुर्मू, फूलमणी मुर्मू, बदोनी मरांडी, सधोरी हासदा, सुरेष मंडल, कुष्णा महतो, दिनेष भट्ट, बीरबल मिर्धा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement