छात्रों ने डीइओ कार्यालय का किया घेराव

देवघर: वर्ग कक्ष में 75 फीसदी उपस्थिति पूरा नहीं करने तथा इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित किये गये आरमित्रा प्लस टू स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया. विद्यार्थियों की अगुवाई छात्र नेता रामानुज सिंह कर रहे थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे दर्जनों विद्यार्थियों ने स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 3:37 AM
देवघर: वर्ग कक्ष में 75 फीसदी उपस्थिति पूरा नहीं करने तथा इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित किये गये आरमित्रा प्लस टू स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया. विद्यार्थियों की अगुवाई छात्र नेता रामानुज सिंह कर रहे थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे दर्जनों विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी के वक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे.
विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिये जाने से हमलोगों का भविष्य व करियर दोनों खराब हो जायेगा. प्रधानाध्यापक से बार-बार अनुरोध किये जाने के बाद भी परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जा रहा है. बगैर विलंब दंड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी नौ जनवरी को समाप्त हो रही है. विद्यार्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिनों के अंदर परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया गया तो आरमित्रा स्कूल में ताला जड़ कर डीइओ कार्यालय में धरना पर बैठ जायेंगे. विरोध प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र कुमार यादव, आशुतोष कुमार, गुंजन कुमार, सुनील झा, राज कुमार वर्मा, चंदन कुमार झा, जुगल कुमार, मिथिलेश कुमार यादव, संदीप कुमार, रामचंद्र दास, अरवाज खान, विक्रम सिंह, देवेंद्र कुमार, आनंद राउत, आदर्श झा, प्रिंस झा, राजीव रंजन, राजेश कुमार आदि शामिल थे.
कहते हैं प्रधानाध्यापक
वर्ग कक्ष में कम से कम 10 फीसदी उपस्थिति पूरा करने वाले विद्यार्थियों को भी शपथ पत्र के आधार पर परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी गयी है. इसके लिए विद्यार्थियों को 40 दिनों तक चलने वाले विशेष क्लास में नियमित रूप से उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है.
– डॉ शंकर प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक, आरमित्रा प्लस टू स्कूल

Next Article

Exit mobile version