सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, भड़के ग्रामीणों ने पुलिस पर किया जमकर पथराव

मधुपुर/मारगोमुंडा. मधुपुर-मारगोमुंडा पथ पर बैरगाडीह के निकट शुक्रवार की शाम को हुए सड़क दुर्घटना में नुनूलाल सोरेन (26) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मंगल सोरेन (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि दोनों मारगोमुंडा से मधुपुर होते हुए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा स्थित अपना पैतृक घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 3:39 AM
मधुपुर/मारगोमुंडा. मधुपुर-मारगोमुंडा पथ पर बैरगाडीह के निकट शुक्रवार की शाम को हुए सड़क दुर्घटना में नुनूलाल सोरेन (26) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मंगल सोरेन (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि दोनों मारगोमुंडा से मधुपुर होते हुए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा स्थित अपना पैतृक घर जा रहा था.

इसी क्रम में बैरगाडीह में घुमावदार सडक किनारे दोनों बाइक से असंतुलित होकर खाई में गिर गया. दोनों काफी देर तक घटना स्थल पर ही पड़ा रहा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मारगोमुंडा पुलिस को दी. पुलिस के आने में कुछ देरी हुई. इसी बात पर ग्रामीण पुलिस से उलझ गये. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस पहले आती तो नुनुलाल का जान बचाया जा सकता था. वहीं पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद वे तुरंत पहुंच गये थे.

लेकिन ग्रामीण भड़क गये और पुलिस जिप्सी पर पथराव करने लगे. पथराव के बीच पुलिस जैसे तैसे जान बचा कर जिप्सी से भागी. इस क्रम में वाहन का शीशा टूट गया व थाना के चालक मो जलालुद्दीन घायल हो गये. इसके बाद मधुपुर व मारगोमुंडा से अतिरिक्त बल मंगाकर दोबारा घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. इधर ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. घायल को इलाज के लिए भेजवाया गया. बताया जाता है कि घायल मंगल गांडेय के पूर्व विधायक सालखन सोरेन का नाती है. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक को जब्त कर एक मामला दर्ज कर लिया है.

क्या कहते है एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा गया. पुलिस पर पथराव की घटना को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.