मधुपुर के ट्रक चालक सहित दो लोग घायल

फारबिसगंज में सड़क हादसा, अररिया के फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग में रामपुर चौक के समीप हुआ हादसा बस व ट्रक की सीधी टक्कर में ट्रक चालक सहित एक वृद्ध घायल गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक इलाज के लिए बाहर रेफर यात्री बस से टकराई थी ट्रक फारबिसगंज/मधुपुर : बिहार के अररिया जिले में फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 2:46 AM
फारबिसगंज में सड़क हादसा,
अररिया के फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग में रामपुर चौक के समीप हुआ हादसा
बस व ट्रक की सीधी टक्कर में ट्रक चालक सहित एक वृद्ध घायल
गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक इलाज के लिए बाहर रेफर
यात्री बस से टकराई थी ट्रक
फारबिसगंज/मधुपुर : बिहार के अररिया जिले में फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग के रामपुर चौक के समीप शनिवार को एक यात्री बस व ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी. घटना में ट्रक चालक व ट्रक पर सवार चालक का वृद्ध ससुर गंभीर रुप से घायल हो गया. इस घटना में बस पर सवार यात्रियों को भी चोट आयी. घटना के बाद ट्रक के स्टेयरिंग में फसे चालक व वृद्ध को स्थानीय लोगों ने गेट तोड़ कर बाहर निकाला और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मधुपुर के करौं थाना क्षेत्र के रांगा सिरसा निवासी ट्रक चालक कन्हैया रवानी पिता लक्ष्मण रवानी को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
वहीं चालक के वृद्ध ससुर मधुपुर निवासी कलशु रवानी पिता स्व महाराज रवानी का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि ट्रक (जेएच10एक्स 3759) जमुरिया से बुलेट लोड कर जोगबनी के रास्ते नेपाल जा रहा था. चालक के साथ उसके वृद्ध ससुर भी ट्रक पर सवार थे.
जबकि यात्री बस (बीआर11टी 6626) पटना से पूर्णिया जा रहा थी. रामपुर चौक पर दोनों के आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
इस टक्कर में ट्रक चालक व वृद्ध को फंसा देख स्थानीय ग्रामीण मो ईनामुल, सज्जाद, जावेद, तौहीद, तामजीद, हाबिल, हारून सहित अन्य ने गेट तोड़ कर बाहर निकाला और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया, जबकि जिला ट्रक टेंकलॉरी चालक विकास संघ के महासचिव यमुना प्रसाद, अध्यक्ष पिंटू राय, जवाहर सिंह सहित अन्य ने अस्पताल पहुंच कर गंभीर रुप से घायल ट्रक चालक को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गये.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के सअनि पीवी मिश्रा सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर यात्री बस व ट्रक को अपने कब्जे मे ले कर मामले की जांच में जुट गये.

Next Article

Exit mobile version