देवघर : जिला मारवाड़ी सम्मेलन की अोर से देवघर मारवाड़ी सदन में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विधायक नारायण दास समेत प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता, पूर्व डीएसपी नवीन शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद डालमियां, देवघर जिलाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, शाखाध्यक्ष प्रदीप बाजला आदि ने देवघर प्रखंड के खसपेका पंचायत अंतर्गत खिरोंदा, पैनी, ग्राम के लगभग 200 लोगों के बीच कंबल, चूड़ा, गुड़, कॉपी,
पेंसिल आदि का वितरण किया. इस अवसर पर श्याम कीर्तन मंडल के अध्यक्ष बिनोद सुल्तानियां, दिगंबर जैन के शाखा अध्यक्ष डॉ आनंद जैन, मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व जिप सदस्य भूतनाथ यादव व समाज के प्रबुद्ध सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील अग्रवाल, शंकर सर्राफ, अभय सर्राफ, प्रमोद खोवाला, सुरेश जैन, दिनेश पोद्दार, अशोक सरावगी, विशु मोदी, विजय पचेरीवाल, विक्रम हिंसारिया समेत दर्जनों लोगों की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम का संचालन राजेश टिबड़ेवाल कर रहे थे.