घर-घर पहुंचेगा बाबा बैद्यनाथ धाम का पंचांग
देवघर: शहर के होटल रिलेक्स सभागार में बाबा बैद्यनाथ धाम के पंचांग का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण समारोह का शुभारंभ वैदिक पंडितों द्वारा मंगलाचरण से किया गया. पंचांग का लोकार्पण मुख्य अतिथि एसडीओ जय ज्योति सामंता, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, डॉ मोहनानंद मिश्र, पंडित कामेश्वर मिश्र, कृष्णधन मिश्र, […]
देवघर: शहर के होटल रिलेक्स सभागार में बाबा बैद्यनाथ धाम के पंचांग का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण समारोह का शुभारंभ वैदिक पंडितों द्वारा मंगलाचरण से किया गया. पंचांग का लोकार्पण मुख्य अतिथि एसडीओ जय ज्योति सामंता, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, डॉ मोहनानंद मिश्र, पंडित कामेश्वर मिश्र, कृष्णधन मिश्र, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री दुर्लभ मिश्र, पंडित चिंतामणी कम्र्हे व प्रो करुणाकर महाराज के हाथों किया गया.
बनारस, मिथिलांचल व पश्चिम बंगाल के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम से निकाला गया यह पंचांग सूर्योदय पर आधारित है. इसमें सूर्योदय पर आधारित मुहूर्त, दिन व तिथि दर्ज है.
इससे पर्व व पूजा-पाठ में अंतर नहीं पड़ेगा तथा तिथि के अनुसार अपना कर्म लोग कर सकते हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती ने भी उदगार व्यक्त किये. लोकार्पण समारोह का मंच संचालन शिक्षाविद् शांति प्रसाद श्रृंगारी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन बाबा बैद्यनाथ धाम पंचांग के संपादक आचार्य प्रमोद कुमार श्रृंगारी ने किया. पंचांग के दिग्दर्शक पंडित शिवनाथ बलियासे हैं. इस अवसर पर पंचांग के अध्यक्ष राजेश झा, सदस्यों में मनोज कुमार मिश्र, अनिल सरेवार, रवि कुंजीलवार, सुमित सरेवार, सुधांशु शेखर मिश्र, चंद्रशेखर द्वारी व श्रीकांत मिश्र आदि थे.
‘ यह पंचांग पटना से संताल परगना तक सूर्योदयकाल क्षेत्र में नियमाकुल काम करेगा. बनारस व मिथिला का पंचांग चंद्रमास व बंगाल का पंचांग सूर्यमास है. तीनों पंचांग से तिथियों में अंतर पड़ जाता था. अब देवघर का सूर्योदयकाल का अपना पंचांग होने से पर्व समय पर होगा.
– दुर्लभ मिश्र, महामंत्री, तीर्थ पुरोहित महासभा