मुकदमा वापस नहीं लिया तो जेल भरो अभियान
पुनासी में विस्थापितों पर हुई कार्रवाई के खिलाफ झाविमो का धरना-प्रदर्शन में बोले प्रदीप देवघर : पुनासी परियोजना में बुधवार को हुई पुलिस-विस्थापितों के बीच झड़प में विस्थापितों पर दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ शनिवार को झारखंड विकास मोरचा के बैनर तले पार्टी नेता व विस्थापितों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना में मुख्य रूप […]
पुनासी में विस्थापितों पर हुई कार्रवाई के खिलाफ झाविमो का धरना-प्रदर्शन में बोले प्रदीप
देवघर : पुनासी परियोजना में बुधवार को हुई पुलिस-विस्थापितों के बीच झड़प में विस्थापितों पर दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ शनिवार को झारखंड विकास मोरचा के बैनर तले पार्टी नेता व विस्थापितों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना में मुख्य रूप से शामिल झाविमो महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव ने कहा : पुनासी डैम का झाविमो या विस्थापित विरोध नहीं कर रहे हैं. डैम बने, लेकिन इसमें जो जमीन व घर जायेगी सरकार उन्हें कानून के तहत मुआवजा मिले.
मुकदमा वापस नहीं…
बुधवार को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे विस्थापितों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण पिटाई की गयी व आंसू गैस के गोले छोड़े गये. वृद्ध महिलाओं व विस्थापित नेता संतोष पासवान पर राइफल छिनने का झूठा मुकदमा दर्ज किया. श्री यादव ने कहा : सरकार को विस्थापितों की मांगों काे पूरा करने व विस्थापितों पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस करने का 15 जनवरी तक मोहलत देते हैं, अगर मांगें नहीं मानी गयी तो 15 जनवरी को बाद झाविमो के बैनर तले समाहरणालय गेट से जेल भरो अभियान चलायेंगे.
दुबे जी को जान देने से हम क्यों रोकेंगे
सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उनके लाश पर ही पुनासी का काम बंद होने संबंधित बयान पर पलटवार करते हुए श्री यादव ने कहा कि पुनासी का काम हमलोग बंद नहीं कराना चाहते हैं, दुबे जी को पुनासी में मरना है तो मरे, हम उन्हें जान देने से भला क्यों रोकने जायेंगे. अधिक से अधिक श्रद्धांजलि देने जरूर जायेंगे, चूंकि वे हमारे सांसद हैं. श्री दुबे यह साेचते हैं कि पुनासी डैम वे बनवा रहे हैं तो यह झूठा श्रेय है. पुनासी 33 वर्ष पुरानी योजना है. श्री दुबे विस्थापितों के भी सांसद हैं, उन्हें विस्थापितों को हक दिलाना चाहिए.
2013 भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा देने की मांग
कहा : विस्थापित व झाविमो पुनासी डैम के विरोध में नहीं
दुबे जी को जान देने से हम क्यों रोकेंगे : पेज 12 देखें
प्रदीप किसानों को मारना चाहते हैं : निशिकांत
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झाविमो विधायक प्रदीप यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि वे किसानों को पानी के बगैर मारना चाहते हैं. पोड़ैयाहाट में सुग्गाबथान डैम व सरैयाहाट में पुनासी नहर से पानी की सुविधा पर बाधा उत्पन्न कर प्रदीप यादव अपने ही विधानसभा के किसान व जनता को पानी से महरूम कर दिया. सांसद ने कहा : वैसे पुनासी का काम बंद कर मेरे मरने के बाद प्रदीप मुझे श्रद्धांजलि देने पुनासी आना चाहते हैं तो मेरे परिवार समेत देवघर व सरैयाहाट की जनता उनका स्वागत करेगी. कहा कि पुनासी परियोजना में बाधा उत्पन्न करने वाले इन नेताओं के हस्तक्षेप को लेकर हाइकोर्ट में सोमवार को वे हलफनामा दायर करेंगे.