20 सिंचाई योजना के लिए केंद्र ने दिये 1132 करोड़

देवघर : संताल परगना में वर्षों से लंबित सिंचाई परियोजना को पूर्ण कराने के लिए पिछले दिनों गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. पीएमओ की ओर से लंबित सिंचाई योजना पर गंभीरता दिखाते हुए जल संसाधन, नदी विकास व गंगा सरंक्षण विभाग को इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 8:37 AM
देवघर : संताल परगना में वर्षों से लंबित सिंचाई परियोजना को पूर्ण कराने के लिए पिछले दिनों गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. पीएमओ की ओर से लंबित सिंचाई योजना पर गंभीरता दिखाते हुए जल संसाधन, नदी विकास व गंगा सरंक्षण विभाग को इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. जल संसाधन राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बलियान ने लंबित सभी योजनाआें की प्रगति व वर्तमान रिपोर्ट का अध्ययन किया. राज्यमंत्री श्री बलियान द्वारा गोड्डा सांसद श्री दुबे को सभी योजनाओं में मुहैया करायी गयी राशि व योजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट भेजी है. राज्यमंत्री द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने एनेक्सर टू में संताल परगना की 20 सिंचाई परियोजनाओं के लिए 1132.88 करोड़ रुपये राज्य सरकार को योजनावार भेज दी है.
राज्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इन लंबित योजनाओं को पूरी करने की जिम्मेवारी अब राज्य सरकार की है. राज्यस्तर से विभिन्न कारणों से यह योजनाएं अब तक लंबित है. इसमें 200 लिफ्ट एरिगेशन, पांच एआइबीपी योजना समेत ट्रीपल आर से कई योजनाएं शामिल है. स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार कई योजनाओं पर कार्य भी चल रहा है. पुनासी में फोरेस्ट क्लीयरेंस हो चुका है व बुढ़ई जलाशय योजना में केंद्र ने स्वीकृति दे दी है.

Next Article

Exit mobile version