सामाजिक कार्यों में समिति निभा रही बड़‍ी भूमिका

मधुपुर: कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की एक बैठक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में महिला समिति के माध्यम से किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी. मौके पर मीना ने कहा कि राज्य में जगह-जगह समिति का गठन किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:32 AM
मधुपुर: कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की एक बैठक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में महिला समिति के माध्यम से किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी. मौके पर मीना ने कहा कि राज्य में जगह-जगह समिति का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से समय-समय पर कई कल्याणकारी कार्य करती है.

जिसमें शिक्षा, नेत्रदान, उर्जा संरक्षण, संस्कार, रक्तदान, पर्यावरण, संस्कृति, गृह उद्योग, बाल विकास, महिला स्वालंबन, परिवार परामर्श, बुजुर्गो की सेवा आदि कार्यक्रम चलाये जाते है. जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में समिति हमेशा आगे रहती है.

उन्होंने कहा कि समिति वर्तमान में विभिन्न प्रदेशो में जाकर संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ले रही है. सभी जगहों से महिला सम्मेलन से समांजस स्थापित कर उनके द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की जा रही है. बैठक में राष्ट्रीय सचिव सुषमा अग्रवाल, प्रादेशिक अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सचिव ललिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष शंकुतला अग्रवाल, रक्तदान प्रमुख सुमन गुटगुटिया समेत सरोज चमडिया, शारदा मोहनका, अनुशा डालमिया, पूनम अग्रवाल, सकुन अग्रवाल, रीना खेडिया, मंजु लच्छीरामका, गायत्री डालमिया, रूपा गुटगुटिया, मधु डालमिया, बबीता भोपालपुरिया, निर्मला चंडावत, प्रेमलता डालमिया, सावित्री डालमिया, प्रेमलता अग्रवाल, सुलेखा लच्छीरामका, कविता अग्रवाल, हेमलता चौटारिया आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version