उपवास पर बैठे प्रदीप यादव समेत तीन की हालत बिगड़ी

पोड़ैयाहाट : अडाणी कंपनी के खिलाफ दूसरे दिन भी पोड़ैयाहाट प्रखंड के सोनडीहा गांव में जेवीएम महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव समेत छह गांव के रैयत अपनी मांगों को लेकर उपवास पर डटे रहे. दूसरे दिन विधायक प्रदीप यादव समेत दो महिला रैयत रजनी देवी व सविता देवी की हालत बिगड़ गयी. सूचना पर पोड़ैयाहाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:32 AM
पोड़ैयाहाट : अडाणी कंपनी के खिलाफ दूसरे दिन भी पोड़ैयाहाट प्रखंड के सोनडीहा गांव में जेवीएम महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव समेत छह गांव के रैयत अपनी मांगों को लेकर उपवास पर डटे रहे. दूसरे दिन विधायक प्रदीप यादव समेत दो महिला रैयत रजनी देवी व सविता देवी की हालत बिगड़ गयी. सूचना पर पोड़ैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम रानी ने सभी को स्लाइन चढ़ाकर दवा दी है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विधायक का रक्तचार बढ़ा पाया गया है.

उन्होंने तेज बुखार व सिर दर्द की भी शिकायत की है. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बिना आम सभा किये ही जनसुनवाई कर रैयतों से मनमाने ढंग से जमीन अधिगृहीत की गयी है. इसके खिलाफ आखिरी सांस तक भी आंदोलन करते रहेंगे.

रैयतों को जब तक सही मुआवजा नहीं मिलेगा. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पहुंच गये हैं. आज से वे भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
एसडीओ ने उपवासस्थल पहुंच की वार्ता : उपवास के दूसरे दिन एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा सोनडीहा पहुंचे. उन्होंने विधायक से वार्ता कर उपवास तुड़वाने का प्रयास किया. पर वार्ता बेनतीजा रही. श्री यादव ने कहा कि जब तक भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2013 को लागू नहीं किया जाता है. लाठी चार्ज के न्यायिक जांच नहीं की जाती है. फर्जी जनसुनवाई को समाप्त कर पुन: सुनवाई नहीं की जाती है. तब तक उनका उपवास जारी रहेगा. श्री यादव के साथ वार्ता विफल होने पर एसडीओ ने पूरे मामले को सरकार तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर सविता देवी, मंझली देवी, कमली देवी, उषा देवी, माला देवी, मोसमात पुतायी, दुखनी देवी, बुधनी देवी समेत छह गांव के रैयत मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version