राशि लेकर शौचालय नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

देवघर: शौचालय की राशि लेकर काम नहीं करने वालों को निगम चिह्नित कर कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों को एक सप्ताह के अंदर नोटिस भेजा जायेगा. इस संबंध में ओडीएफ के नोडल पदाधिकारी रमेश झा ने बताया कि कई लोग ओडीएफ का पैसा लेकर काम नहीं कर रहे हैं. शौचालय बनाने का काम शुरू तक नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:33 AM
देवघर: शौचालय की राशि लेकर काम नहीं करने वालों को निगम चिह्नित कर कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों को एक सप्ताह के अंदर नोटिस भेजा जायेगा. इस संबंध में ओडीएफ के नोडल पदाधिकारी रमेश झा ने बताया कि कई लोग ओडीएफ का पैसा लेकर काम नहीं कर रहे हैं. शौचालय बनाने का काम शुरू तक नहीं किये हैं. फरवरी के अंत में टीम केंद्रीय टीम निरीक्षण करने आयेगी.

ऐसे में विभाग ने लोगों से पैसे रिकवरी के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कार्रवाई से बचने के लिए मौका दिया जा रहा है. उन्हें प्रत्येक वार्ड में भ्रमण कर रही ओडीएफ टीम को घोषणा पत्र भर कर देना होगा. इसमें संबंधित वार्ड पार्षदों की सहमति जरुरी है. अगर यह संभव नहीं है तो निगम से पंजीकृत संवेदक से बनवाया जायेगा.

इसके लिए संबंधित लाभुक को स्व घोषणा पत्र भर कर देना होगा. विदित हो कि दो टीम का गठन किया गया है. यह एक सप्ताह से अलग-अगल दो वार्डों में प्रतिदिन भ्रमण कर रही है. इसके माध्यम से ऑन स्पॉट समाधान कर ओडीएफ के कामों में तेजी लायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version