इनोवा चालक की हत्या

देवघर: रांची से रजरप्पा व राजगीर के लिए चले रांची के हिनू स्थित शुक्ला कॉलोनी निवासी इनोवा वाहन चालक कन्हैया दत्ता (30) का शव नगर थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित होटल विष्णु लॉज के कमरा नंबर 102 से बरामद किया है. पुलिस के अनुसार उसकी हत्या गमछा से गला दबा कर की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2014 8:59 AM

देवघर: रांची से रजरप्पा व राजगीर के लिए चले रांची के हिनू स्थित शुक्ला कॉलोनी निवासी इनोवा वाहन चालक कन्हैया दत्ता (30) का शव नगर थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित होटल विष्णु लॉज के कमरा नंबर 102 से बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार उसकी हत्या गमछा से गला दबा कर की गयी है और लाश को कंबल में लपेट कर बेड के नीचे छिपा दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने होटल के तीन स्टाफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस संबंध में वाहन मालिक टिंकू आजमनी के बयान पर नगर थाने में एस शर्मा व संतोष शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों पर अपहरण की नीयत से चालक कन्हैया समेत गाड़ी गायब करने व चालक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया गया है. मृतक के भाई गोपाल दत्ता, गौतम दत्ता भी मौके पर थे. अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने शव को होटल से बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

परिजनों के आग्रह पर पहुंची पुलिस, कमरे से निकाला शव : इनोवा समेत कन्हैया को खोजते हुए देवघर पहुंचे परिजनों व वाहन मालिक ने चालक की फोटो दिखा कर होटल वालों से कन्हैया के बारे में पूछा. इस पर जवाब में उनलोगों ने कन्हैया को देखे होने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद उनलोगों ने कमरा नंबर 102 खोल कर दिखाने का आग्रह किया. इस पर उनलोगों ने कमरे की चाबी नहीं होने की बात कही. इसके बाद परिजनों व गाड़ी मालिक ने नगर थाने की गश्ती दल को बुलाया. नगर गश्ती दल ने कमरे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो कंबल में लपेटा कन्हैया का शव बरामद किया.

बिना आइडी के ठहरे थे आरोपित, होटल वाले की भूमिका संदिग्ध : पूरे मामले में होटल वाले की भूमिका पुलिस ने संदिग्ध पाया है. पुलिस के अनुसार आरोपितों को बिना आइडी के ही कमरा आवंटित किया गया था. हालांकि पुलिस से बचने के लिये होटल वाले पेन-कार्ड लेने की बात कह रहे हैं लेकिन उनलोगों का कहना है कि जाते वक्त वे लोग पेन-कार्ड ले गये.

मंदिर में पूजा करने के बहाने चकमा देकर हुआ फरार : पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि 20 फरवरी की सुबह कमरा नंबर 102 में ठहरे दो यात्री को इनोवा गाड़ी स्टार्ट करते देखा गया था. स्टार्ट नहीं हुआ तो उनलोगों ने बगल के एक मिस्त्री से ठीक करने को कहा और वे लोग मंदिर में पूजा कर वापस आने की बात कह कर फरार हो गये.

शुक्रवार को लावारिश हालत में बरामद की गयी थी इनोवा : शुक्रवार को नगर पुलिस ने रांची की इनोवा गाड़ी (जेएच 06 बी 4512) को स्टेशन रोड स्थित होटल विष्णु लॉज के सामने से लावारिश हालत में बरामद किया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मानें तो दो दिनों से गाड़ी यहां खड़ी थी. उनकी गाड़ी रांची से गया निवासी किसी संतोष शर्मा ने बुक की थी. राजगीर के लिए दो साथियों के साथ 18 फरवरी को 11 बजे दिन में संतोष निकले थे. वाहन चालक कन्हैया को दूसरे दिन रात्रि नौ बजे परिजनों से फोन पर बात हुई थी. उस वक्त हजारीबाग से उसने चलने की बात कही थी. इसके बाद 20 फरवरी को आठ बजे फोन पर कन्हैया ने मधुपुर पहुंचने की बात कही थी. इसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद था और चालक गायब थे. परिजनों को शंका हुई तो वे लोग रांची से इनोवा समेत कन्हैया को खोजते-खोजते देवघर तक पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version