बिजली कनेक्शन है नहीं कैसे चलेगा कंप्यूटर लैब
देवघर : आइसीटी स्कूल स्कीम के तहत जिले के 21 सरकारी स्कूलों में कंप्युटर लैब खोला जाना है. इसका मूल उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तकनीकी जानकारी से लैस करना है. राम मंदिर हाइस्कूल देवघर भी चिह्नित स्कूल के सूची में शामिल है. लेकिन, यहां बिजली का कनेक्शन नहीं है. करीब 35 हजार रूपये बकाया […]
देवघर : आइसीटी स्कूल स्कीम के तहत जिले के 21 सरकारी स्कूलों में कंप्युटर लैब खोला जाना है. इसका मूल उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तकनीकी जानकारी से लैस करना है. राम मंदिर हाइस्कूल देवघर भी चिह्नित स्कूल के सूची में शामिल है. लेकिन, यहां बिजली का कनेक्शन नहीं है. करीब 35 हजार रूपये बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने की वजह से स्कूल का बिजली कनेक्शन एक वर्ष पूर्व काट दिया गया है. नतीजा स्कूल प्रबंधन के सामने बिजली के अभाव में कंप्युटर लैब स्थापित करना सबसे बड़ी चुनौती है.
इससे पूर्व विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय कोष से बिजली का बकाया राशि भुगतान का निर्णय लिया गया था. विद्यालय कोष की राशि निकासी के लिए एजुकेशन एसडीओ का हस्ताक्षर अनिवार्य है. लेकिन, जिले में एजुकेशन एसडीओ का पद महीनों से रिक्त पड़ा होने की वजह से राशि की निकासी नहीं हो रहा है.
कहते हैं प्रधानाध्यापक
बकाया बिल का भुगतान नहीं होने की वजह से एक वर्ष पूर्व लाइन काट दिया गया था. विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में राशि निकासी का निर्णय लिया गया था. लेकिन, एजुकेशन एसडीओ नहीं होने की वजह से राशि निकासी संभव नहीं है. अब बिजली के अभाव में कंप्युटर लैब की स्थापना में परेशानी हो रही है.
– अनुप तिवारी,प्रधानाध्यापक, राम मंदिर हाइस्कूल.