बाइक सवार दो युवकों ने दुकानदार से झपटे 20 हजार

देवघर: बाइक सवार दो युवकों द्वारा करनीबाग मुहल्ले के एक दुकानदार से नगदी 20 हजार रुपया व दो बैंक पासबुक से भरा थैला झपटने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शिकायत देने उक्त दुकानदार नगर थाना पहुंचा था, किंतु पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने के बाद उसने सिर्फ पासबुक गायब से संबंधित सनहा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 7:13 AM
देवघर: बाइक सवार दो युवकों द्वारा करनीबाग मुहल्ले के एक दुकानदार से नगदी 20 हजार रुपया व दो बैंक पासबुक से भरा थैला झपटने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शिकायत देने उक्त दुकानदार नगर थाना पहुंचा था, किंतु पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने के बाद उसने सिर्फ पासबुक गायब से संबंधित सनहा के लिए लिखित आवेदन दिया.

जानकारी हो कि करनीबाग मुहल्ले में रहने वाला नेहरु नाम का युवक, जो किराना दुकानदार है, एसबीआइ बाजार शाखा में अपने एकाउंट से 20 हजार रुपये की निकासी किया. इसके बाद किसी काम से यूको बैंक जा रहा था. वह साइकिल से था. इसी दौरान रुपया व पासबुक से भरा उसका थैला टाइटन शो-रूम के समीप बाइक सवार दो युवक झपटकर फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.