कंप्यूटर दुकान में छापेमारी तीन प्रिंटर काटरेज जब्त
देवघर: कोलकाता निवासी कंपनी के इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर मुकेश शर्मा की सूचना पर नगर थाना की पुलिस टीम ने एलआइसी कार्यालय के समीप दया कंप्यूटर दुकान में छापेमारी की. इस दौरान उक्त कंप्यूटर दुकान से छापेमारी टीम ने एचपी के नाम का तीन प्रिंटर काटेज जब्त किया. इस संबंध में उक्त कंपनी के इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर शर्मा […]
देवघर: कोलकाता निवासी कंपनी के इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर मुकेश शर्मा की सूचना पर नगर थाना की पुलिस टीम ने एलआइसी कार्यालय के समीप दया कंप्यूटर दुकान में छापेमारी की. इस दौरान उक्त कंप्यूटर दुकान से छापेमारी टीम ने एचपी के नाम का तीन प्रिंटर काटेज जब्त किया. इस संबंध में उक्त कंपनी के इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर शर्मा के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मामले में दया कंप्यूटर दुकान के संचालक हिमांशु मिश्रा को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि सूचना मिली थी कि उनलोगों की कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर गलत कंप्यूटर प्रिंटर का कॉटेज बाजार में बिक्री की जा रही है.
सर्वे कराने पर मामला सही निकला. इसके बाद उनलोगों ने नगर पुलिस के सहयोग से उक्त कंप्यूटर दुकान में छापेमारी कर तीन प्रिंटर कॉटेज जब्त कर थाना लाया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 21/17 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.