12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगैर शर्त आयुध फैक्टरी के लिए जमीन देने को तैयार

देवघर: रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुध फैक्टरी खोलने के लिए मोहनपुर अंचल के नवाबी, तिलौना व बाराकोला गांव में जमीन चिन्हित किया गया है. शुक्रवार को उक्त तीनों गांवों के रैयतों ने तिलौना गांव में बैठक कर बगैर कोई शर्त अायुध फैक्टरी के लिए जमीन देने पर सहमति बनायी. तीन गांवों की कुल 312 […]

देवघर: रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुध फैक्टरी खोलने के लिए मोहनपुर अंचल के नवाबी, तिलौना व बाराकोला गांव में जमीन चिन्हित किया गया है. शुक्रवार को उक्त तीनों गांवों के रैयतों ने तिलौना गांव में बैठक कर बगैर कोई शर्त अायुध फैक्टरी के लिए जमीन देने पर सहमति बनायी. तीन गांवों की कुल 312 एकड़ जमीन चिन्हित की गयी है, इसमें 195 एकड़ सरकारी व 117 एकड़ रैयती जमीन है.

तिलौना में 25 एकड़ रैयती, बाराकोला में 35 एकड़ रैयती, नवाबी में 54 एकड़ रैयती जमीन आयुध फैक्टरी के लिए चिन्हित कर रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को भेजी गयी है. बैठक में शामिल उक्त गांवों के रैयतों ने निर्णय लिया कि आयुध फैक्टरी की जमीन हमलोग देने को पूरी तरह से तैयार हैं. सरकार केवल जो नियम है, उस अनुसार जल्द कैंप लगाकर मुआवाजा राशि का भुगतान कर दें. चूंकि आयुध फैक्टरी खुलने से इस इलाके में विकास की गति तेज होगी व लोगों को विभिन्न माध्यमों से रोजगार मिलेगा. बैठक में आयुध फैक्टरी के निर्माण का स्वागत करने के साथ-साथ रैयतों ने इस क्षेत्र में कच्ची सड़कें व सिंचाई की सुविधा बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव प्रशासन को भेजने का निर्णय लिया.

विकास विरोधी के बहकावे में नहीं आयेंगे
रैयतों का कहना है कि पूर्व में देवघर एयरपोर्ट के लिए इस क्षेत्र की जमीन को प्रशासन ने चिन्हित किया था, लेकिन मोहनपुर के एक विकास विरोधी नेता के झूठी व भड़काउ भाषण में आकर कुछ लोगों ने एयरपोर्ट का विरोध कर दिया, जिस वजह से एयरपोर्ट आज कुंडा में बनने जा रहा है. अगर यह विरोध नहीं होता तो देवघर एयरपोर्ट इसी क्षेत्र में बनता. इससे सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता व इस इलाके में विकास तेजी से होता. रैयतों ने बैठक में निर्णय लिया कि विकास का विरोध कर राजनीति करने वाले नेता को अब मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा व इस इलाके से जिनका कोई वास्ता नहीं, वैसे नेताओं का जनता बहिष्कार करेगी.

बैठक में बाराकोला मौजा के प्रधान रमेश राउत, तिलौना मौजा के ज्ञानचंद्र राव, नवाबी मौजा के आठ आना प्रधान पप्पू अग्रवाल, 20 सूत्री उपाध्यक्ष पप्पू राव, दिलीप मोदी, महेश्वर मोदी, बिनोद मोदी, दिनेश मोदी, बमित राव, सहदेव मोदी, संजय अग्रवाल, केदार मोदी, मून्ना प्रसाद साह, पिंकु मोदी, पवन राव, कांग्रेस राव, हृदय राव, अनिल राव, हरिशंकर मोदी, रंजीत अग्रवाल, नरेश मोदी, बासुदेव प्रसाद राव, नुनेश्वर मोदी, छोटु अग्रवाल, दिगंबर अग्रवाल, प्रकाश मोदी, गोपाल मोदी, दामोदर राव, नकुल मोदी, बबलू मोदी, उपेंद्र मोदी, बरूण राउत समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel