मेला में 490 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

मधुपुर : डाकबंगला मैदान में आयोजित रोजगार मेला को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि आज युवा ही देश को दिशा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश के किसी अनुमंडल में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इससे युवाओं को नये अवसर मिलेंगे. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 9:09 AM
मधुपुर : डाकबंगला मैदान में आयोजित रोजगार मेला को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि आज युवा ही देश को दिशा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश के किसी अनुमंडल में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इससे युवाओं को नये अवसर मिलेंगे. कहा कि पांच वर्ष पूर्व यहां एसडीओ के रूप में कार्यरत थे. आज जब मधुपुर आये हैं तो लगता है अपने घर में है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में विकास के मामले में मधुपुर ने देवघर को कई मायनों में पीछे छोड़ दिया है, चाहे इसकी कोई भी वजह रही हो.
रोजगार के बाद वेतन नहीं देने या प्रताड़ित करने पर कार्रवाई: एसपी
पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि रोजगार मेला का युवा फायदा उठाएं. कई सिक्युरिटी कंपनियां इसमें भाग ले रही है. इससे युवाओं को अनुशासन सीखने और सेना आदि में भाग लेने का अवसर मिलेगा. कहा कि कई बार रोजगार के बाद वेतन नहीं देने या प्रताड़ित करने की शिकायत मिलती है तो वे ऐसे कंपनियों को स्पष्ट रूप से हिदायत देना चाहते हैं कि ऐसे मामलों को ध्यान में रखे.
कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने वालों को भी बेहतर अवसर: डीडीसी
उप विकास आयुक्त जन्मजय ठाकुर ने कहा कि जो भी बेरोजगार कौशल विकास या अन्य का प्रशिक्षण लिये हैं वे इसमें भाग लेकर नौकरी पा सकते हैं. मेला में बहुत सारे नियोजक आये हुए हैं. युवाओं को अच्छा अवसर मिलेगा.
सरकारी नौकरी सीमित पर निजी सेक्टरों में काफी मौके: एसडीओ
एसडीओ रामवृक्ष महतो ने कहा कि सरकारी नौकरी अब सीमित है. लेकिन निजी सेक्टर में बहुत सारे अवसर हैं. अगर हुनर है तो निजी सेक्टर में आगे बढ़ने के कई अवसर हैं. मौके पर बिनु यादव, अरविंद यादव, प्रमोद विद्यार्थी, अवनी भूषण, जिप सदस्य बलवीर राय, अशोक राय, दिनु साही, कांग्रेस चौधरी, अशोक राजहंस, महेंद्र भोक्ता, सचिन रवानी, गुडु दुबे, सुबल यादव, सुशील सिंह, सुशांत राय, टीमु महाराज, राजु सिन्हा, रवि रवानी, सचिन रवानी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version