लूटकांड के दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापा

मास्टर माइंड अरविंद व राजेश पुलिस पकड़ से अब भी फरार देवघर. थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास माइक्रो फिनांस कंपनी के अधिकारी से 60 हजार की हुई लूट के मामले पुलिस ने उदभेदन तो कर लिया है, लेकिन मास्टर माइंड डुमरिया गांव के अरविंद यादव व राजेश यादव पुलिस पकड़ से अब भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 9:09 AM
मास्टर माइंड अरविंद व राजेश पुलिस पकड़ से अब भी फरार
देवघर. थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास माइक्रो फिनांस कंपनी के अधिकारी से 60 हजार की हुई लूट के मामले पुलिस ने उदभेदन तो कर लिया है, लेकिन मास्टर माइंड डुमरिया गांव के अरविंद यादव व राजेश यादव पुलिस पकड़ से अब भी फरार है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को डुमरिया के आसपास संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की.
इस लूटकांड में शामिल बरमसिया गांव के सुनील यादव, डुमरिया गांव के विकास यादव व विभीषण कुमार पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि शेष दो आरोपित अरविंद यादव व राजेश यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार अरविंद यादव इस कांड का मास्टर माइंड था. अरविंद ने ही डुमरिया गांव में घटना की रूपरेखा तैयार किया था. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपितों को पुलिस अपनी जद में लायेगी. पुलिस अरविंद की तलाश में उनके रिश्तेदारों के घर में भी सूत्र के जरिये संपर्क साध रही है.

Next Article

Exit mobile version