सड़क सुरक्षा के लिए दौड़े शहरवासी
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी दौड़ में लिया हिस्सा, बढ़ाया हौसला डीसी, एसपी, सीसीआर डीएसपी, बीडीअो व उपसमाहर्ता समेत अन्य ने लगायी दौड़ जिला परिवहन कार्यालय से शुरू हुई दौड़ एनएसएस की छात्र-छात्रा समेत एक पुलिस जवान ने जीता दौड़ देवघर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन जिला परिवहन कार्यालय से रन फॉर रोड सेफ्टी […]
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी दौड़ में लिया हिस्सा, बढ़ाया हौसला
डीसी, एसपी, सीसीआर डीएसपी, बीडीअो व उपसमाहर्ता समेत अन्य ने लगायी दौड़
जिला परिवहन कार्यालय से शुरू हुई दौड़
एनएसएस की छात्र-छात्रा समेत एक पुलिस जवान ने जीता दौड़
देवघर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन जिला परिवहन कार्यालय से रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया. डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने हरी झंडी दिखकर इसे रवाना किया. इसमें पदाधिकारियों सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं, पुलिस के जवानों सहित शहरवासियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर परिवहन विभाग की अोर से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिए पंपलेट भी बांटे गये.
रन फॉर रोड सेफ्टी दौड़ जिला परिवहन कार्यालय से शुरू होकर केकेएन स्टेडियम में समाप्त हुई. इस दौड़ में छात्र-छात्रा वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये छात्र-छात्राओं को डीसी व एसपी ने हेलमेट देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू, डीपीआरअो बिंदेश्वरी कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डीसी ने दौड़ को समाज हित में बताया
डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि रन फॉर रोड सेफ्टी में सभी सभी वर्गाें का साथ मिला. शहरवासी पूरे उत्साह के साथ इस दौड़ में शामिल हुए. इस प्रयास से लोगों में जागरूकता आयेगी तथा वे यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. एसपी ने कहा कि दौड़ में भाग ले रहे युवाओं का उत्साह देखने लायक था.
इन लोगों के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार होगा तथा ये स्वाभाविक रूप से अपने तथा अन्य के जीवन की सुरक्षा का महत्व समझेंगे. दौड़ में सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, बीडीअो रजनीश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी देवीलाल उरांव समेत दर्जनों की संख्या में एनएसएस के छात्र-छात्राअों ने भाग लिया. दौड़ के आयोजन में परिवहन कार्यालय के जितेंद्र कुमार, जयंत बनर्जी, मनोहर कुमार, भोला राउत आदि ने अहम भूमिका निभायी.