पिता-पुत्रों पर मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी

देवघर. रविवार को मारपीट में घायल हुए पंडित बीएन झा रोड निवासी विनोद मठपति ने नगर थाना में आरोपित पिता-पुत्रों के खिलाफ मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में अनुपानंद झा सहित उनके दो पुत्रों को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि घटना के पूर्व बिलासी टाउन से वह घर लौट रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:31 AM
देवघर. रविवार को मारपीट में घायल हुए पंडित बीएन झा रोड निवासी विनोद मठपति ने नगर थाना में आरोपित पिता-पुत्रों के खिलाफ मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मामले में अनुपानंद झा सहित उनके दो पुत्रों को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि घटना के पूर्व बिलासी टाउन से वह घर लौट रहा था. इसी दौरान भुरभुरा मोड़ भगवती मंडप के समीप रास्ते में रोककर आरोपितों ने रड से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. अनुपानंद के बड़े पुत्र पर पिस्टल की बट से मारकर सिर फाेड़ने व छोटे पुत्र पर पॉकेट से नगदी चार हजार रुपया निकाल लेने का आरोप लगाया है.

यह भी शिकायत में जिक्र किया गया है कि आरोपितों ने मोहनपुर थाना में दर्ज एक कांड को उठाने की धमकी देते हुए मारपीट की है. केस नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 30/17 भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version