24 फरवरी को निकलेगी शिव बारात

देवघर: बाबा नगरी में शिवरात्रि महोत्सव समिति के बैनर तले शिवरात्रि में शिव की भव्य बारात निकलेगी. इसमें गाजा-बाजा, ढोल-बैंड, भूत-पिचाश, डाकिन-किचिन, देव-ऋषि, हाथी-घोड़ा आदि शामिल होंगे. शिव बारात में देवघरवासी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. शिवरात्रि महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मार्कण्डे जजवाड़े उर्फ पुटरु दा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:32 AM
देवघर: बाबा नगरी में शिवरात्रि महोत्सव समिति के बैनर तले शिवरात्रि में शिव की भव्य बारात निकलेगी. इसमें गाजा-बाजा, ढोल-बैंड, भूत-पिचाश, डाकिन-किचिन, देव-ऋषि, हाथी-घोड़ा आदि शामिल होंगे.

शिव बारात में देवघरवासी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. शिवरात्रि महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मार्कण्डे जजवाड़े उर्फ पुटरु दा ने बताया कि पिछले वर्ष से भी भव्य शिव बारात निकलेगी. समिति के अध्यक्ष राज नारायण खवाड़े ने निर्देश दिया है कि शिव बारात में पैसे की कमी नहीं आयेगी. अध्यक्ष अभी देवघर से बाहर गये हैं. उन्होंने अभी से तैयारी में जुट जाने को कहा है.

इसके बाद से सभी सदस्य एकत्रित होने लगे हैं. नरसिंह टॉकिज के बगल स्थित मनसा मंदिर में समिति का कार्यालय होगा. माघी दुर्गा पूजा के बाद समिति की वृहत बैठक होगी. इसमें बारात की रूपरेखा तय की जायेगी. इस बार भी राक्षस दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. बताते चलें कि हर वर्ष शिवरात्रि पर शिव बारात निकलती है. इसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.

Next Article

Exit mobile version