इससे जिले के छोटे-छोटे बच्चे से लेकर डाक टिकट संग्रहणकर्ता को विशेष सुविधा मिलेगी. टिकट संग्रहण करने वाले यहां से देश में जारी हुए पुराने यादगार डाक टिकटों को अपने संग्रहण में शामिल कर सकते हैं.
प्रधान डाक घर में दिल्ली, नासिक व भुवनेश्वर से सीधे डाक टिकट देवघर पहुंच जायेगा. पहले ये रांची से लाया जाता था. यहां पर 1774 के टिकटों के अलावा 1948 में महात्मा गांधी पर जारी हुए सर्विस स्टांप, जिसका मार्केट वैल्यू करीब एक से सवा करोड़ रुपये है, उपलब्ध हो सकेगा. इस अवसर पर रजिस्टार अभिषेक प्रसाद ,एएसपी सांतनु आजाद, पोस्टमास्टर मनोज कुमार साव, एसडी मिश्रा ,पवन टमकोरिया आदि मौजूद थे.