परेशानी: नवाडीह में पेयजलापूर्ति पाइप फटा, आपूर्ति बाधित, आधे शहर में 72 घंटे से पानी नहीं
देवघर: नावाडीह में पेयजलापूर्ति पाइप फट जाने से पिछले तीन दिनों यानी 72 घंटे से आधे शहर को पानी नहीं मिल रहा है. पाइप फटने से जोन टू के क्षेत्रों में पानी की घोर किल्लत हो गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ठंड के मौसम में भी बूंद-बूंद पानी के लिए […]
देवघर: नावाडीह में पेयजलापूर्ति पाइप फट जाने से पिछले तीन दिनों यानी 72 घंटे से आधे शहर को पानी नहीं मिल रहा है. पाइप फटने से जोन टू के क्षेत्रों में पानी की घोर किल्लत हो गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ठंड के मौसम में भी बूंद-बूंद पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है. ऐसे में मुहल्ले के लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं.
लोगों में पीएचइडी के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. दरअसल, जोन टू का पेयजलापूर्ति पाइप शनिवार रात में ही फट गया. इससे सड़क पर पानी बहने लगा. टंकी में पानी नहीं आने की जानकारी मिलने पर विभाग सक्रिय हुई. इस दौरान नवाडीह में पाइप फटने की जानकारी मिली. आनन-फानन में टीम पहुंची तथा मंगलवार शाम तक मरम्मत कार्य पूरा किया गया.
बुधवार शाम तक पानी आने की संभावना
बुधवार दोपहर बाद से लेकर शाम तक पुराना मीना बाजार टंकी से पानी सप्लाई चालू हो जायेगा. वहीं गुरुवार को रामपुर पानी टंकी से पानी की आपूर्ति चालू होगी. इसके बाद ही नियमित रूप से पानी मिल पायेगा.
इन मुहल्लों में जलापूर्ति है बाधित
सत्संग, बंपास टाउन, कास्टर टाउन, करनीबाग, डोमासी, श्यामा चरण मिश्र लेन, सरदार पंडा लेन, गोविंद खवाड़े लेन, चक्रवर्ती लेन, झौंसागढ़ी, शहीद आश्रम रोड, आरएल सर्राफ रोड, बाजार, बिलासी, प्रोफेसर कॉलोनी, रामपुर, बैद्यनाथपुर, बीएन झा पथ आदि दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में पेयजलापूर्ति बाधित है.
क्या कहते हैं प्रभारी : एइ बेचन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि तीन दिन पहले ही नवाडीह में पेयजलापूर्ति का पाइप फट गया था. इसकी जानकारी मिलते ही पूरी टीम जुट गयी है. मंगलवार की शाम पाइप को जोड़ा गया. पुराना मीना बाजार टंकी में रात भर पानी भरेगा. बुधवार शाम से कुछ जगहों में पानी आ जायेगा. गुरुवार से बिलासी, रामपुर, बीएन झा पथ आदि जगहों में पानी आने लगेगा.