सारठ: प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्यवन समिति की बैठक कृष्ण मुरारी राय की अध्यक्षता में की गई. पंचायतों द्वारा संचालित 14 वें वित्त की योजनाओं में गुणवत्ता को लेकर उठाये गये सवालों पर अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय ने कहा कि पंचायत सचिव योजनाओं की गुणवत्ता का ख्याल रखें.
सभी अभियंताओ को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता के अनुसार ही बिल बनायें. योजना व समिति की गठन ग्रामसभा करने की बात कही गयी. सारठ पंचायत में मणिकडंगाल से फसियाबाद गांव में स्वीकृति मिट्टी मोरम पथ में मजदूरो से कार्य करा कर भुगतान नहीं किया गया. रोजगार सेवक द्वारा कार्य भी बंद करा दिया गया है. आदेश के बाद भी ना ताे मजदूरों का भुगतान किया गया और ना ही पिा चालू किया गया. इसपर बीडीओ ने जांच के आदेश दिये व कहा कि मजदूरों का भुगतान रोकने का अधिकार किसी को नहीं है.
सीएचसी प्रभारी डा विधो विबोध ने कहा कि इस वर्ष सारठ से एक भी पुरुष बंध्याकरण नहीं हुआ. इसमें जागरूकता के लिए सबों को पहल करने का अनुरोध किया गया. बैठक में बीस सूत्री सदस्य संजय साह, जयराम पोद्दार, मौलाना अली अशरफ, दारोगा मुर्मू, संजय मेहरा, प्रभारी सीएचसी डा विधो विबोध, सीडीपीओ आशुतोष कुमार, बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, बीएओ नवकुमार समादार, बीसीओ दिवाकर मिश्रा, गणेशलाल वर्णवाल, बीटीएम शशांक शेखर, सीआई ब्रजेंद्र चौबे, जेएसआई चितरा अरूण कुमार पटेल, बीपीएम मोहन मेहरा, एलइओ मनमोहन सिंह, जेई कार्यानंद शर्मा, महफूज आलम, गौतम कुमार, अनायत अकरम, उमेश मंडल, बीपीओ साहेबलाल हांसदा, डेविट गुडिया आदि थे.