धक्का देकर भागा वाहन 12 वर्षीय बच्ची की मौत
देवीपुर: देवीपुर मणियारपुर मुख्य पथ में खंखार मधुपुर सड़क पर 12 वर्षीय मूर्ति कुमारी की मौत अज्ञात वाहन से कुचलने से हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर एएसइइ पुनीत उरांव, एसआइ मानवेल कुजूर घटना स्थल पहुंचे व ग्रामीणों को समझाकर लाश को कब्जे में […]
देवीपुर: देवीपुर मणियारपुर मुख्य पथ में खंखार मधुपुर सड़क पर 12 वर्षीय मूर्ति कुमारी की मौत अज्ञात वाहन से कुचलने से हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर एएसइइ पुनीत उरांव, एसआइ मानवेल कुजूर घटना स्थल पहुंचे व ग्रामीणों को समझाकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये देवघर भेज दिया.
घटना के बाद परिजनेां का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना के बारे में बताया जाता है कि मूर्ति का अपना घर बारवां पंचायत अंतर्गत नैयाडीह गांव में है. वह अपने मामा घर खंखार मधुपुर में रह कर पढ़ाई करती थी. मृतका मूर्ति कुमारी अपनी नानी के साथ अपने संबंधी के यहां सारवां से वापस अपने मामा घर आ रही थी. वह नानी के साथ एक वाहन से खंखार मधुपुर पहुंच गयी थी.
वाहन से उतरकर उसकी नानी गाड़ी वाले को भाड़ा दे रही थी. इतने में एक अज्ञात वाहन बच्ची को कुचलते हुए भाग गया.
सूचना मिलने पर जिप सदस्य महेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को पांच सौ रुपया की आर्थिक मदद दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.