profilePicture

कॉमर्स डिग्री-टू में सिर्फ एक छात्र की उपस्थिति 75 फीसदी

देवघर :एएस कॉलेज के पूर्व संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो महेंद्र प्रसाद ने प्राचार्य को पत्र के माध्यम से कहा है कि शैक्षणिक सत्र 15-16 में स्नातक खंड दो (कॉमर्स) के 450 छात्रों में से सिर्फ एक छात्र ने ही वर्ग कक्ष में 75 फीसदी उपस्थिति पूरा किया है. करीब चार या पांच छात्रों की 15 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 8:04 AM
देवघर :एएस कॉलेज के पूर्व संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो महेंद्र प्रसाद ने प्राचार्य को पत्र के माध्यम से कहा है कि शैक्षणिक सत्र 15-16 में स्नातक खंड दो (कॉमर्स) के 450 छात्रों में से सिर्फ एक छात्र ने ही वर्ग कक्ष में 75 फीसदी उपस्थिति पूरा किया है. करीब चार या पांच छात्रों की 15 से 20 फीसदी उपस्थित है.

वहीं बाकी छात्र-छात्राएं क्लास में उपस्थित नहीं हुए. सिर्फ एक छात्र ने ही अहर्ता पूरा किया है, इसलिए वही परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अधिकृत हैं. इससे पूर्व में भी कई बार वर्ग कक्ष में छात्रों की उपस्थिति से अवगत कराया हूं. बावजूद सभी छात्रों का परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय को अग्रसारित किया गया. विश्वविद्यालय द्वारा सभी का परीक्षा लेकर रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है.

यह विश्वविद्यालय अधिनियम का घोर उल्लंघन है. आरोप लगाया कि संस्थान के हित के लिए जब भी पत्राचार किया गया कोचिंग संचालकों व उनके इशारों पर छात्रों के गुट द्वारा मुझे कॉलेज कैंपस व बाहर अपमानित व प्रताड़ित किया गया. फिर भी जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अबतक कोई सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया. इसलिए उच्चाधिकारियों से गुहार है कि मेरे और परिवार के जान-माल की रक्षा के लिए अविलंब सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराया जाये.

Next Article

Exit mobile version