एके उपाध्याय को मिला नगर थाना का पूर्ण प्रभार
देवघर : एसपी ए विजयालक्ष्मी ने जिलादेश जारी कर नगर थाना सहित कई अन्य अंचलों के इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया है. जानकारी के अनुसार, एसपी ने अपने जिलादेश में पुलिस निरीक्षक अरविंद उपाध्याय को नगर अंचल से नगर थाना प्रभारी, श्यामकिशोर महतो को थाना प्रभारी नगर से सारठ अंचल, प्रदीप कुमार सिंह को सीसीआर से […]
देवघर : एसपी ए विजयालक्ष्मी ने जिलादेश जारी कर नगर थाना सहित कई अन्य अंचलों के इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया है. जानकारी के अनुसार, एसपी ने अपने जिलादेश में पुलिस निरीक्षक अरविंद उपाध्याय को नगर अंचल से नगर थाना प्रभारी, श्यामकिशोर महतो को थाना प्रभारी नगर से सारठ अंचल, प्रदीप कुमार सिंह को सीसीआर से सारवां अंचल, त्रियुगी नारायण झा को पुलिस केंद्र से नगर अंचल एवं अतिरिक्त प्रभार बाबा मंदिर थाना प्रभारी, शंकर बड़ाईक को पुलिस केंद्र से सीसीआर, श्यामदेव उरांव को पुलिस केंद्र से प्रभारी यातायात, राजदुलार सिंह को पुलिस केंद्र से अनुसंधान विंग में पदस्थापित किया गया है.
इस संबंध में एसपी ने जिलादेश जारी कर सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब नव पदास्थापित स्थल पर योगदान करने का निर्देश जारी किया है.