पैसेंजर ट्रेन की महिला बोगी में लूटपाट

जसीडीह/ जमुई: दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन और जमुई स्टेशन के बीच गुरुवार की देर शाम सात बजे के आसपास 53132 डाउन मुजफ्फरपुर-सियालदह फास्ट पैसेंजर ट्रेन में कुंदर हॉल्ट पर लूटपाट कर उतर कर चलते बने. दर्जन भर महिला इस लूटपाट की घटना का शिकार बने. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन जैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 8:13 AM
जसीडीह/ जमुई: दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन और जमुई स्टेशन के बीच गुरुवार की देर शाम सात बजे के आसपास 53132 डाउन मुजफ्फरपुर-सियालदह फास्ट पैसेंजर ट्रेन में कुंदर हॉल्ट पर लूटपाट कर उतर कर चलते बने. दर्जन भर महिला इस लूटपाट की घटना का शिकार बने.
जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन जैसे ही मननपुर स्टेशन से शाम 6:40 बजे खुली अैर भलूई पहुंचने पर ट्रेन खुलने के बाद दो से तीन की संख्या लूटेरे में हथियार से लैस होकर महिला बोगी में सवार हुए और शहीद जितेंद्र हॉल्ट तक चुपचाप खड़ी रहा, जैसे ही गोपालपुर 48 नंबर गेट से ट्रेन आगे बढ़ी की उसमें एक अपने पास से हथियार निकाल कर सभी महिला यात्रियों को चुपचाप बैठे रहने की हिदायत दी और बाकी लुटेरे महिला से सोने की चेन, कान की बाली, मोबाइल तथा बैग सहित अन्य समान लेकर कुंदर हॉल्ट पर आराम से उतर कर चलते बने. यह सब घटना तीन से चार मिनट के अंदर घटी.

जब ट्रेन जमुई स्टेशन पहुंची तो लूट का शिकार महिलाओं ने पुलिस-पुलिस कहकर चिल्लाने लगी, जब तक जीआरपी पहुंचे कि ट्रेन वहां से खुल चुकी थी. उसी बोगी में दैनिक यात्रा करने वाली महिला लीला देवी ने बताया कि मैं भी उसी महिला बोगी में सफर कर रही थी. उन्होंने बताया कि जिस समय लूटपाट की घटना हो रही थी सभी महिला यात्री डर से कांप रही थी. जो मर्जी हुआ लुटेरे लूटते गये, जिसमें मेरा भी एक मोबाइल लूटेरे लेकर चलते बने. उन्होंने बतायी की लूटेरे की संख्या तीन थी, जो आपस में देहाती भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. सभी लूटेरे की उम्र 20 से 22 वर्ष की बतायी जा रही है. जमुई जीआरपी प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि मेरे यहां तरह के कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version